Jaipur news, Indian railway news : केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेल पटरियों पर अवरोधक रख कर दुर्घटना का षड्यंत्र रचनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी, यह हमारा संकल्प है। साथ ही, इस तरह की दुर्घटना ना हो, इसके लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता के साथ काम करेगा। केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव मंगलवार को जयपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केन्द्रीय रेल मंत्री मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट से मंत्री वैष्णव मुख्यमंत्री हाउस के लिए रवाना हुए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और प्रदेश की रेल परियोजनाओं के बारे में चर्चा की। इसके बाद भाजपा जयपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने महिला मोर्चा के सदस्यों से भी मुलाकात की। वहां से वह गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां बन रहे रूफ प्लाजा का भी निरीक्षण किया। यहां से वह कवच प्रणाली का निरीक्षण करने ट्रेन के जरिये सवाई माधोपुर रवाना हुए।