Sunburn and Tanning : गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी परेशानियाँ बढ़ जाती है। जिनमें सनबर्न और टैनिंग की समस्या से काफी दिक्कतें आती है। इसमें सूर्य की खतरनाक किरणों के संपर्क में आने से स्किन खराब हो जाता है जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज, एजिंग, टैनिंग आदि हो जाती हैं। इससे चेहरा खराब होने लगता है। ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय जान लेना चाहिए। ये उपाय महज आपको त्वचा संबंधी परेशानी से निजात दिलाता है बल्कि आपको कम खर्च में फेशियल का विकल्प देता है। तो चलिए जानते हैं इनका उपयोग।
एलोवेरा – सेहत के साथ त्वचा का यूवी प्रोटेक्टर
एलोवेरा बेस्ट health केयर के लिए जाना जाता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से कई रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। यह बालों और स्किन के केयर में भी काफी उपयोगी है। यदि आप चेहरे पर इसका एक लेयर लगाते है तब यह उसे सूर्य की यूवी रे से प्रोटेक्ट करता है। सनबर्न और टैनिंग की समस्या मे भी काफी कारगर है। स्किन के मॉश्चराइज के लिए यूज होता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल डाले फिर उसमें लैवेंडर तेल मिक्स कर पेस्ट बनाए । उस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं। इससे टैनिंग को रीमूव किया जा सकता है।
नींबू-शहद : सनबर्न और टैनिंग से दिलाता है निजात
नींबू और शहद के गुणकारी तत्व के प्रभाव से स्किन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। यदि आप सनबर्न और टैनिंग से परेशान है तब आप नींबू शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप सबसे पहले एक बाउल में नींबू का रस निचोड़े और फिर उसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। उस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाएं और उसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद अपने चेहरे को सादा पानी से धो लें। इससे न केवल आपके टैनिंग की समस्या को दूर होगा बल्कि आपके स्किन में साइनिंग आएगा और वह काफी स्मूथ हो जाएगा । जिससे चेहरा चमकदार और खूबसूरत होगा ।
टमाटर में है लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट तत्व
अमूमन हमलोग टमाटर का उपयोग खाने के लिए करते है। परंतु इसमे पाए जाने वाले लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट तत्व स्किन केयर में भी काफी उपयोगी साबित होता है। इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन रिमूव होता है। इसके लिए सबसे पहले एक टमाटर को स्लाइस में काट लें। इसे अपने चेहरे पर कुछ देर तक के लिए रगड़ें। जब वह हिस्सा थोड़ा smooth हो जाए फिर उस हिस्से को पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करे। इसका असर एक से दो हफ्ते में दिखने लगेगा।