Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

संभल जामा मस्जिद का सर्वे पूरा, जांच रिपोर्ट सौंपी

संभल जामा मस्जिद का सर्वे पूरा, जांच रिपोर्ट सौंपी

Share this:

Sambhal news, UP news : संभल जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर दाखिल याचिका पर कराया गया सर्वे पूरा हो गया है। कोर्ट कमिश्नर ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट भी कोर्ट में सौंप दी। मामला पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचने और शीर्ष अदालत के आदेश पर रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में जमा किया गया है। सर्वे रिपोर्ट को लकेर कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा कि 40 पन्नों में रिपोर्ट सौंपी गई है। जब भी रिपोर्ट ओपन होगी तो सारी जानकारी सामने आएगी।

तब देखा जाएगा कि आगे क्या होगा?

कोर्ट कमिश्नर ने मामले की अगली सुनवाई या नई डेट को लेकर कहा कि रेस्पॉन्डेंट नंबर 6 (मुस्लिम पक्ष) अगर हाईकोर्ट जाते हैं, तो उसके आधार पर देखा जाएगा कि आगे क्या होगा? कोर्ट कमिश्नर ने यह जरूर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक रिपोर्ट खुलेगी नहीं। सुप्रीम कोर्ट का आदेश न आने तक रिपोर्ट में क्या है ये जज भी नहीं देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं था इसलिए रिपोर्ट पेश होने में थोड़ा समय लगा।

दूसरी बार टीम सर्वे के लिए पहुंची तो बवाल हो गया

19 नवंबर को दाखिल याचिका में कोर्ट के आदेश पर उसी दिन मस्जिद का सर्वे किया गया था। इसके बाद दूसरी बार 24 नवंबर को टीम सर्वे के लिए पहुंची, तो बवाल हो गया। पुलिस और उपद्रवियों के बीच जमकर पथराव और गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई। एक युवक की मौत चोट लगने से हुई। किसी तरह संभल में तो मामला शांत हो गया, लेकिन सड़क से संसद तक गूंजने लगा। सपा और कांग्रेस ने विधानसभा से लेकर लोकसभा और राज्यसभा में मामले को उठाया।

मिला 100 साल पुराना कुंआ

मंदिर और बावड़ी मिलने के बाद यहां खुदाई जारी है। गुरुवार को महमूद सराय इलाके में चामुंडा मंदिर के पास एक 100 साल पुराना कुंआ मिला। इसकी खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बुलडोजर बुलवाया और फिर कुंए की खुदाई शुरू की गई। बता दें कि कुंआ को लेकर काफी समय से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने कुएं को पाटकर कब्जा किया था, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई थी। मामले की जांच के बाद कुएं की खुदाई के आदेश दिए गए थे।

Share this: