पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी व झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी में भाजपा की परिवर्तन यात्रा रैली में हुए शामिल
Ranchi news : भाजपा की परिवर्तन यात्रा रैली मंगलवार को चंदनकियारी के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुवेन्दु अधिकारी एवं झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। परिवर्तन रैली में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल दोनों जगह भ्रष्टाचार की सरकार है। दोनों ही राज्य में इंडी गठबंधन वाली यह सरकार सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। पश्चिम बंगाल और झारखंड की सरकार में कई समानताएं हैं। जिस तरह पश्चिम बंगाल के नेता कई मामलों में जेल की सलाखों के पीछे हैं, उसी तरह झारखंड में भी हेमन्त सोरेन के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। घुसपैठ के मामले में भी पश्चिम बंगाल की सरकार बांग्लादेश के मुस्लिम को अवैध तरीके से बंगाल में प्रवेश करा रही है, इसी तरह झारखंड की सरकार भी पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पनाह दे रही है।
उन्होंने जनता से अपील की, कि यदि इस बार झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत वाली एनडीए की सरकार बनती है, तो 15 महीने बाद होनेवाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ देखेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार न सिर्फ चंदनकियारी, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को भारी जीत हासिल कराना है और इसके लिए भाजपा परिवार एकजुट होकर झारखंड में काम करेगा।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार ठगनेवाली सरकार है। जब हेमन्त सोरेन की सरकार सत्ता में आनेवाली थी, उस वक्त उन्होंने 05 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। नौकरी न मिलने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, महिलाओं को चूल्हा भत्ता, गरीब परिवार को 72000 प्रति वर्ष, किसानों को कर्ज माफ कर देने का वादा किया था, लेकिन आज कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है। और, जब चुनाव के मात्र 100 दिन से भी कम शेष बचे हैं, उसे वक्त मंईयां योजना के माध्यम से एक बार फिर से राज्य की जनता को ठगने का काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झारखंड की जनता अब समझ चुकी है। वह हेमन्त सोरेन के लोक लुभावने वादों के झांसे में नहीं आयेगी। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां सरकार नौकरी नहीं दे सक रही, वहीं दूसरी तरफ नौकरी के नाम पर 18 युवाओं की उत्पादन सिपाही की भर्ती के दौरान मौत हो गयी है। यह हत्यारी सरकार है, जिसने 18 परिवारों के चिराग को बुझा दिया।
घुसपैठ के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार संथाल परगना और अन्य जिलों में डेमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रही है, ताकि पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी तुष्टीकरण की राजनीति चलती रहे और सता में भी बने रहें। इस दौरान चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के बिरसा पुल से चंडीपुर फुटबॉल मैदान तक एक रोड शो भी किया गया।