Dhanbad News : विधानसभा निर्वाचन 2024 के तहत बी एस एस, बालिका उच्च विद्यालय धनबाद की छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जो विद्यालय से चलकर मिश्रित भवन, सिटी सेंटर चौक, ऑफिसर कॉलोनी, इनकम टैक्स कार्यालय मैन रोड होते हुए वापस विद्यालय पहुंची। केंद्रीय संचार ब्यूरो धनबाद इकाई द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से पांच दिवसीय जागरूकता रथ को नेहरू युवा केंद्र धनबाद के युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एनाबेल कंडुलना द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर हरेंद्र गुप्ता प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारी धनबाद के अलावा अंजुला गुप्ता, अरविंद कुमार यादव, प्रीति कुमारी, अशर्फी लाल सरोज आदि शमिल हुए।
मतदाता जागरूकता के तहत विद्यालय में विशेष कार्यक्रम के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । क्विज प्रतियोगिता में रीना कुमारी, खुशी कुमारी ,पायल गोप ,टिंकल कुमारी रिया कुमारी को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया जबकि चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवश्री द्वितीय मनीषा तृतीय यारा एवं सांत्वना पुरस्कार पायल को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदाता शपथ भी दिलाया गया। विभाग की ओर से सहायक अधिकारी राजकिशोर पासवान ने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए आवाहन किया और कहा कि चुनाव को एक त्योहार के रूप में हम सभी को मनाना चाहिए और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।