होम

वीडियो

वेब स्टोरी

संदेश के पूर्व राजद विधायक अरुण यादव और किरण देवी पर एसवीयू भी दर्ज करेगा मुकदमा

IMG 20241011 WA0000

Share this:

Patna news : संदेश के पूर्व राजद विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी व विधायक किरण देवी की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। ईडी की कारवाई के बाद अब विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) भी आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसवीयू को भेजी है। इसमें बालू के अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई कार्रवाई का ब्योरा दिया गया है। इसके अलावा ईडी के स्तर से भी इस मामले में कार्रवाई तेज की जाएगी।

मामला बालू के अवैध उत्खनन का

 सूत्रों के अनुसार जल्द ही पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पूछताछ में उनके पास से मिली चल-अचल संपत्ति और आय के साधन के बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे। दोनों पति-पत्नी के जनप्रतिनिधि रहते हुए इनके पद के दुरुपयोग करने से जुड़े मामले पर भी पूछताछ होगी। मालूम हो कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी व पूर्व विधायक अरुण यादव पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को ही बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में उनकी लगभग 21.38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है, जिनमें 46 अचल संपत्तियां शामिल हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates