Motihari news: शहर अंतर्गत महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय में 1-15 सितंबर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर रविवार को प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने समस्त शिक्षक व छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता के महत्व पर दिया गया जोड़
साथ की विद्यालय परिसर, कक्षा, छात्रावास कक्ष, शौचालय आदि के साथ अपने आसपास के सभी जगहों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धता को बढ़ावा देती है और अच्छे चरित्र का निर्माण करती है। पखवाड़े का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय के आसपास सड़कों की सफाई करते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया।
प्रतियोगिताएं भी हुईं आयोजित
इसके अतिरिक्त छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। मौके पर कृष्ण कुमार, राकेश तिवारी, सुधीर दत्त पाराशर, विकास पाण्डेय, रुपेश कुमार ओझा, राजन पाण्डेय, कुन्दन पाठक, सुजीत मिश्रा, प्रदीप कुमार, उपेन्द्र पाण्डेय, डॉ. नितेश कुमार, राजीव तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।