Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एससीओ समिट से पहले दहला पाक, पुलिस अधिकारी के जनाजे में शामिल अफसरों की तालिबान ने ले ली जान

एससीओ समिट से पहले दहला पाक, पुलिस अधिकारी के जनाजे में शामिल अफसरों की तालिबान ने ले ली जान

Share this:

Islamabad news : पाकिस्तान एससीओ समिट से पहले आतंकी हमलों से दहल रहा है। सोमवार को मारे गए पुलिस अधिकारी को दफनाने की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान आतंकियों ने हमला कर दिया और तीन और अधिकारियों की जान ले ली। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस अधिकारियों पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। हमले में तीन आतंकी भी मारे गए हैं। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में लगातार हो रहे आतंकी हमलों ने शहबाज सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस्लामाबाद मंगलवार और बुधवार को एससीओ समिट की मेजबानी को तैयार है। इस कार्यक्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी पीएम ली कियांग पहुंच रहे हैं।


तालिबान के आतंकी हमले में तीन और पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों की मौत की घटना अफगान सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर घटी है। उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री पख्तून यार खान ने कहा कि हमलावरों ने इससे पहले रविवार रात बन्नू जिले में पुलिस मुख्यालय को घेर लिया था और एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।


उन्होंने कहा कि सोमवार को ताजा अटैक में आतंकियों की गोलीबारी में और तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं। तीन आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी। पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तानी तालिबान को इस्लामाबाद के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है और यह उत्तर पश्चिम में एक्टिव है।

Share this: