Ankara news : तुर्की की राजधानी अंकारा में आतंकी हमला हुआ है। बुधवार को आंतरिक मंत्री अली येर्लिकाया ने बताया कि राजधानी अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (तुसास) के हेडक्वार्टर पर हुए भीषण विस्फोट और गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने अभी मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं। हमले का अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है।
घटनास्थल पर एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भेजीं
सरकारी एजेंसी ने बताया कि घटनास्थल पर एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं भेज दी गईं हैं। तुसास तुर्की की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा और विमानन कंपनियों में से एक है। यह अन्य परियोजनाओं के अलावा देश का पहला राष्ट्रीय लड़ाकू विमान कान बनाती है। तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हेडक्वार्टर पर हुए हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी, लेकिन यह जरूर कहा कि भीषण विस्फोट और गोलीबारी को तुर्की आतंकी हमला मान रहा है। हमले में कई लोगों की मौत और घायल होने की आशंका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रक्षा परिसर पर आतंकी हमले में दुर्भाग्य से हमारे कई लोग शहीद और घायल हुए हैं।
मीडिया ने घटनास्थल के वीडियो फुटेज जारी किए
इससे पहले स्थानीय मीडिया ने घटनास्थल के वीडियो फुटेज जारी किए। जिसमें धुआं और भीषण आग का मंजर देखा जा सकता है। मीडिया ने घटनास्थल पर एक जोरदार धमाके की सूचना दी है और वहां गोलीबारी के फुटेज भी दिखाए।
स्थानीय मीडिया हेबरटर्क टेलीविजन ने कहा कि विस्फोट आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया हो सकता है। बताते हैं कि हमलावर ने खुद को उड़ा कर भीषण विस्फोट किया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार परिसर में विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। एनटीवी टेलीविजन ने बताया कि सुरक्षा बलों, एंबुलेंस और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। हैबरटर्क ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।