Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वस्त्र मंत्रालय ने 13 करोड़ रुपये की 12 अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दी

वस्त्र मंत्रालय ने 13 करोड़ रुपये की 12 अनुसंधान परियोजनाओं को मंजूरी दी

Share this:

New Delhi News: केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह की अध्यक्षता में 10वें मिशन संचालन समूह (एमएसजी) ने राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन (एनटीटीएम) के अंतर्गत 13.3 करोड़ रुपये मूल्य की 12 शोध परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
मिशन के तहत नये आईपीआर दिशा-निर्देश जारी होने के साथ गिरिराज सिंह ने उद्योग से अनुसंधान परियोजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत बनाने तथा वैश्विक बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शोध परियोजनाओं की अब कुल संख्या 168 और लागत मूल्य लगभग 509 करोड़ रुपये है

कपड़ा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि शोध परियोजनाओं को जियोटेक्सटाइल्स, टिकाऊ और स्मार्ट टेक्सटाइल्स, कम्पोजिट आदि के प्रमुख रणनीतिक क्षेत्रों में मंजूरी दी गयी। स्वीकृत परियोजनाओं को आईआईटी, एनआईटी, सीआरआरआई आदि सहित प्रतिष्ठित शोध निकायों और संस्थानों द्वारा प्रस्तावित किया गया था। मिशन के तहत स्वीकृत शोध परियोजनाओं की कुल संख्या अब 168 हो गयी है, जिनका कुल मूल्य लगभग 509 करोड़ रुपये है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन, वस्त्र मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है, जो विशेष रूप से उच्च प्रदर्शन फाइबर विकास के क्षेत्र में स्थानीय उद्योग की अनुसंधान और विकास क्षमताओं को विकसित करने पर केन्द्रित है।

Share this: