होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केन्द्र शासित प्रदेश के दो क्षेत्रों के बीच मतभेदों को कम करना होगा मकसद : फारूक अब्दुल्ला

IMG 20241010 WA0005

Share this:

Srinagar news : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा, ‘एनसी-कांग्रेस सरकार का उद्देश्य केन्द्र शासित प्रदेश के दो क्षेत्रों के बीच मतभेदों को कम करना और हिन्दुओं के बीच विश्वास पैदा करना होगा।’

फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘हमें जम्मू और कश्मीर के बीच पैदा किये गये मतभेदों को कम करना होगा। हमारा प्रयास होना चाहिए कि वहां के हिन्दुओं को हम पर यह भरोसा हो कि हम उनके बारे में उसी तरह सोचेंगे जैसे कश्मीर के बारे में सोचते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के बीच अंतर नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तो क्या हुआ कि उन्होंने वोट नहीं दिया, उनकी समस्याओं को हल करना हमारा कर्तव्य है।’ एनसी प्रमुख ने कहा, ‘नयी सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। सबसे बड़ी चुनौतियां मुद्रास्फीति और बेरोजगारी हैं। हमें अपने युवाओं के लिए अवसर पैदा करने होंगे।’ अपने बेटे उमर के इस कथन पर कि गठबंधन तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, वरिष्ठ अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैंने जो तय किया है, वही होगा।’ एनसी अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि उमर अब्दुल्ला नई सरकार के मुख्यमंत्री होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates