Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आज बज सकती है विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

आज बज सकती है विधानसभा चुनाव की डुगडुगी

Share this:

Ranchi news : झारखंड एवं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की डुगडुगी सोमवार को बज सकती है। इसके साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। झारखंड में कुल 81 सीटों पर दो या तीन चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। इससे इतर पिछला चुनाव पांच चरणों में संपन्न हुआ था। बहरहाल, इस बार वास्तव में कितने चरणों मे चुनाव कराए जाएंगे, भारत निर्वाचन की घोषणा के साथ ही यह साफ हो जाएगा।

15 नवंबर के बाद चुनाव कराए जाने की अटकलें

 पिछले महीने निर्वाचन आयोग के झारखंड दौरे के क्रम में सभी राजनीतिक दलों ने छठ पूजा,  बिरसा जयंती एवं राज्य स्थापना दिवस के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था। ऐसे में 15 नवंबर के बाद चुनाव कराए जाने की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि इस अवधि से पहले या अधिकतम दिसंबर के पहले सप्ताह तक महाराष्ट्र एवं झारखंड में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाए।

पांच जनवरी को खत्म हो रहा है झारखंड विधानसभा का कार्यकाल

बहरहाल,अभी तक न तो एनडीए और न ही आइएनडीआइए ने सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की है। ऐसे माना जा रहा है कि एनडीए के तहत आजसू को सात से आठ तथा जदयू को दो सीटें मिल सकती हैं। लोजपा-आर ने भी एक-दो सीटों के लिए दावेदारी की है। झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं। इनमें 28 सीट अनुसूचित जनजाति, 44 सामान्य तथा नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष पांच जनवरी को खत्म हो रहा है।

Share this: