New Delhi news : केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने आज पलासमुद्रम (आंध्र प्रदेश) स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (एनएसीआईएन) में भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर) अधिकारियों के 74वें बैच की पासिंग आउट परेड की अध्यक्षता की। इस समारोह में अधिकारियों के कठोर प्रशिक्षण का समापन हुआ तथा भारत के आर्थिक हितों की रक्षा करनेवाले कर्मयोगी के रूप में उनकी यात्रा की शुरुआत हुई। इस बैच में 35 अधिकारी शामिल हुए, जिनमें 25 पुरुष तथा 10 महिला अधिकारी शामिल थीं, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान असाधारण अनुशासन एवं प्रतिबद्धता का परिचय दिया।
इस अवसर पर केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, सीबीआईसी के दोनों सदस्य शशांक प्रिय एवं योगेंद्र गर्ग, एनएसीआईएन के प्रधान महानिदेशक गैगोंडिन पनमेई के अलावा सीबीआईसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में पंकज चौधरी ने व्यापार को सुविधाजनक बनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अधिकारियों की तत्परता की सराहना की और आर्थिक प्रगति एवं सामाजिक समानता को बढ़ावा देकर सरकार के विकसित भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की उनकी क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अग्रवाल ने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों में निर्णायकता, नवाचार और प्रतिक्रिया के लिए खुलेपन को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया और देश की कर और व्यापार प्रणालियों को मजबूत करने में उनकी भूमिका पर जोर दिया।
पनमेई ने अधिकारियों को बधाई दी
एनएसीआईएन के प्रधान महानिदेशक पनमेई ने अधिकारियों को बधाई दी और उनसे देशभर में अपनी विविध भूमिकाओं में सार्वजनिक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाये रखने का आग्रह किया। समारोह के दौरान 74वें बैच के असाधारण प्रदर्शन करनेवालों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। वित्त मंत्री का स्वर्ण पदक के. प्रसाद कृष्णन को शैक्षणिक, उपस्थिति और शारीरिक प्रशिक्षण में संतुलित उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रदान किया गया। अध्यक्ष का स्वर्ण पदक साहिल खरे को लिखित परीक्षाओं में सर्वोच्च कुल अंक प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। कौशल्या नारायणन मेमोरियल गोल्ड मेडल सर्वश्रेष्ठ महिला अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुसले अनुजा अनंत को प्रदान किया गया।
पंकज गूजर को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया
प्रधान महानिदेशक का स्वर्ण पदक प्रशिक्षण के दौरान निरंतर प्रदर्शन और उत्कृष्ट आचरण के लिए पंकज गूजर को प्रदान किया गया। एनके उपाध्याय मेमोरियल गोल्ड मेडल अनुकरणीय अनुशासन, आचरण और टीम वर्क के लिए विनीत बंसोड़ को प्रदान किया गया। परेड में अभ्यास का शानदार प्रदर्शन शामिल था, जिसमें अधिकारियों की व्यावसायिकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का समापन अधिकारियों द्वारा ईमानदारी और सेवा के मूल्यों को बनाये रखने की शपथ लेने के साथ हुआ, क्योंकि वे राष्ट्र के आर्थिक समर्थक और रक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।