• कृषि मंत्रालय ने जारी किये आंकड़े
New Delhi News : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन का 2023-24 का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है। कृषि मंत्रालय द्वारा आज जारी सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2023-24 में देश का बागवानी उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 0.65 प्रतिशत घटकर 353.19 मिलियन टन रहने का अनुमान है।
वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में फलों का उत्पादन 2.29 प्रतिशत बढ़कर 112.73 मिलियन टन होने की उम्मीद है। फल उत्पादन में इस वृद्धि के लिए आम, केला, नींबू, अंगूर और कस्टर्ड सेब के अधिक उत्पादन का योगदान महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। हालांकि, कृषि मंत्रालय ने कहा कि सेब, खट्टे फल, अमरूद, लीची, अनार और अनानास का उत्पादन 2022-23 की तुलना में घटने की सम्भावना है।
कृषि मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी सरकार के तीसरे अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि सब्जियों का उत्पादन 205.80 मिलियन टन रहने का अनुमान है। टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, टैपिओका, लौकी, कद्दू, गाजर, ककड़ी, करेला, परवल और भिंडी के उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है, जबकि आलू, प्याज, बैंगन, जिमीकंद, शिमला मिर्च तथा अन्य सब्जियों के उत्पादन में कमी होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि टमाटर, गोभी, फूलगोभी और कई अन्य सब्जियों में वृद्धि से आलू और प्याज जैसे प्रमुख खाद्य पदार्थों में कमी की भरपाई हो जायेगी।
मंत्रालय के मुताबिक प्याज का उत्पादन 242.44 लाख टन रहने की उम्मीद है। आलू का उत्पादन लगभग 570.49 लाख टन रहने की सम्भावना है, जो बिहार और पश्चिम बंगाल में कम उत्पादन के कारण घटा है। टमाटर का उत्पादन 2023-24 (तीसरा अग्रिम अनुमान) में 213.20 लाख टन होने की उम्मीद है, जो पिछले साल लगभग 204.25 लाख टन था यानी उत्पादन में 4.38 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।
इस अनुमान में पिछले वर्ष की तुलना में शहद, फूल, बागान फसलों, मसालों और सुगंधित और औषधीय पौधों में वृद्धि का भी संकेत दिया गया है। ये आंकड़े भारत के बागवानी क्षेत्र के मिश्रित प्रदर्शन को उजागर करते हैं, जिसमें कुछ फसलें फल-फूल रही हैं, जबकि अन्य 2023-24 फसल वर्ष में चुनौतियों का सामना कर रही हैं।
कुल बागवानी क्षेत्रफल 2022-23 में 28.44 मिलियन हेक्टेयर था, जो वर्ष 2023-24 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, बढ़ कर 28.98 मिलियन हेक्टेयर हो गया है। इसी तरह, 2022-23 में कुल बागवानी उत्पादन 355.48 मिलियन टन हुआ था, जो 2023-24 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 353.19 मिलियन हेक्टेयर रह गया है। हालांकि, 2023-24 के दूसरे अग्रिम अनुमान में दर्ज किये गये कुल बागवानी उत्पादन 352.23 मिलियन टन से अधिक है।