होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने पूजा मंडप का फीता काटकर शुभारंभ किया

IMG 20241009 WA0010

Share this:

Dhanbad News : नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चो की विशेष स्कूल पहला कदम के दिव्यांग बच्चो ने बुधवार को  शक्ति की देवी दुर्गा के महापर्व के अवसर पर पुराना बाजार, रतनजी रोड मारवाड़ी मोहल्ला धनबाद के श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंडप के शुभारंभ का सौभाग्य प्राप्त किया।  सभी दिव्यांग बच्चो, सचिव अनिता अग्रवाल और सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल ने पूजा मंडप का फीता काटकर   शुभारंभ किया।तत्पश्चात स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने माता के समक्ष एक भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुति की जिसकी सभी दर्शकों ने भरपूर प्रसंशा की। आयोजको के द्वारा सभी बच्चो को जलपान वितरित किया गया और पूजा के अवसर पर स्कूल बैग  भेट किए गए। उन्होंने कहा की ये उनका सौभाग्य की इन दिव्यांग बच्चो के हाथो से मंडप का शुभारंभ किया गया।सभी दिव्यांग भगवान के ही अंश है हम सभी को इनकी यथा संभव मदद करनी चाहिए जिससे ये बच्चे भी अपने आपको सामान्य बच्चो की तरह जान सके।सचिव अनिता अग्रवाल ने तथा पहला कदम परिवार ने पुराना बाजार  रतनजी रोड  मारवाड़ी मोहल्ला के  सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सवारियां, सचिव प्रदीप अग्रवाल और पूरी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे दिव्यांग बच्चो को ये सौभाग्य देकर इन बच्चों को स्पेशल महसूस करा  इनके चेहरे पर आई हुई मुस्कान भगवान की  सेवा के समान ही है।सभी बच्चो ने उपहार प्राप्त कर काफी प्रसन्नता जाहिर की। पहला कदम परिवार ने सभी को दुर्गा पूजा एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए  बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व की शुभकामनाएं दी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates