New Delhi News: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने गये छात्रों के साथ मारपीट घटना की केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की भी आलोचना की है। गुरुवार को हुई इस घटना से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।
एसएससी परिक्षार्थियों के साथ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
शुक्रवार को अपनी पोस्ट में किरेन रिजिजू ने कहा, “पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर क्रूर हमले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने कहा कि ‘टीएमसी के नेतृत्व में इस तरह की हिंसा खतरनाक रूप से आम हो गयी है। छात्रों के खिलाफ इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।” दरअसल, सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने गये छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना सिलीगुड़ी में हुई, जहां बिहार के कुछ छात्र, स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षा देने के लिए एक होटल में रुके हुए थे। घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे सम्बन्धित वीडियो वायरल हुई है। इसमें आरोपित बिहार के दो छात्रों से कह रहा है कि वे बिहार से पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने क्यों आये। उसने जबरन दोनों से उठक-बैठक करवा कर माफी मंगवायी। एक अन्य शख्स दोनों छात्रों को धमका रहा है।