New Delhi news : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा इससे शुरू हुआ कि अमेरिका में गौतम अडानी का एक केस आया। भाजपा वालों की रणनीति थी कि अडानी के मामले पर कोई चर्चा न हो और यह दब जाए। इसके लिए ये कुछ न कुछ बाधा पैदा करते रहे। इसके बाद अमित शाह का बयान आता है। हम शुरू से कहते रहे हैं कि ये लोग संविधान और आंबेडकर जी के खिलाफ हैं। घटनाक्रम की जानकारी देते हुए राहुल ने कहा कि हम लोग संसद भवन जा रहे थे। वहीं भाजपा के लोग तख्तियां लेकर खड़े थे। गौतम अडानी का मसला मुख्य है और ये लोग उसकी चर्चा नहीं चाहते। एक मुद्दा और हमारे सामने आया है, जो फर्जी है।
पूरे देश में आंदोलन छेड़ेंगे
उन्होंने कहा कि हम इनके खिलाफ पूरे देश में आंदोलन छेड़ेंगे। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, मौजूदा सरकार और खासतौर पर होम मिनिस्टर ने जिस तरह का बयान भीमराव आंबेडकर जी पर दिया है, वह दुखदायक है। उन्होंने तथ्यों से परे बात की है। अमित शाह ने बाबासाहेब और नेहरू जी के बारे में आज तक जो कहा है, वह झूठ है। आज मुझे समय मिलता तो मैं बताता कि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर ने एक दोस्त को खत में क्या लिखा था। इसमें उन्होंने स्पष्ट बताया था कि 1952 का चुनाव कैसा था और उसमें क्या हुआ था।’