होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सियासत की नीचता : अब आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगन रेड्डी का धर्म पूछने लगी BJP

IMG 20240927 WA0004

Share this:

Tirupati news : गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने लड्डू विवाद के बीच मांग की कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को 28 सितंबर को अपनी प्रस्तावित क्षमा यात्रा के दौरान तिरुमाला मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपना धर्म घोषित करना चाहिए। 

देवस्थानम की पवित्रता को बहाल करने के लिए पूजा

बता दें कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने रिपोर्टों का हवाला देते हुए दावा किया है कि रेड्डी के शासन के दौरान तिरुपति लड्डू की तैयारी में पशु वसा का इस्तेमाल किया जा रहा था। आंध्र प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी ने कहा कि आंध्र प्रदेश राजस्व बंदोबस्ती नियम 16 और टीटीडी सामान्य विनियम नियम 136 के अनुसार, गैर-हिंदुओं को दर्शन से पहले वैकुंठम कतार परिसर में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा।तिरुमाला में दशकों से अपनी आस्था की घोषणा करने की प्रथा प्रचलित है। उधर, वाईएसआरसीपी ने कहा है कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की पवित्रता को बहाल करने के लिए पूजा की जाएगी। यह 23 सितंबर को तिरुपति मंदिर में चार घंटे के शांति होमम पंचगव्य प्रोक्षण (अनुष्ठान संबंधी पवित्रीकरण) के बाद हुआ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates