Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सहरसा में धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, जमकर हुई धन वर्षा

सहरसा में धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, जमकर हुई धन वर्षा

Share this:

Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गली व मुहल्ला दिया व लाइटों से जगमग है। दीपावली पर्व से दो दिन पूर्व धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी हुई। सौर बाजार और बैजनाथपुर में शॉपिंग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिवाली को दीयों और लाइटों का त्योहार कहा जाता है। ऐसे में दिवाली की लाइट, दीयों और रंग बिरंगे सामानों से पूरा बाजार सजा हुआ नजर आ रहा था। यहां पर जगह जगह कहीं रंगोली की दुकान, तो कहीं दिवाली में उपयोग होने वाले सजावट के सामानों की दुकान लगे हुए हैं।

लोगों ने अपने हैसियत के हिसाब से की खरीदारी

यहां के माहौल में एक अलग ही रौनक छाई हुई है।लाइटें, मरकरी लाइटें,पानी वाले दीये, तोरण, रंगोली,  व अन्य कई प्रकार के सजावट के सामान लोगों को बेहद आकर्षित कर रहे थे। सौर बाजार के थाना चौक स्थित मां इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया कि अबकी बार काफी संख्या में लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग कराई थी, जिसको धनतेरस से पहले और धनतेरस के दिन भी लिया। उन्होंने बताया कि मेरे यहां एडवांस बुकिंग रहता है। लोग यहां से बुकिंग सामान लेकर जाते हैं।यहां धनतेरस पर बुकिंग के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से एलइडी टीवी की सबसे अधिक बुकिंग हुई। यहां के इलेक्ट्रिक दुकानों से रंग-बिरंगे बल्बों की खरीदारी का जमावड़ा लगा हुआ था। झालर वाले बल्ब और पार्क लाइट की सबसे अधिक डिमांड रही।

 बाजार में लग गया जाम

आम दिनों में भी बाजार से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं। ऐसे में त्योहार का समय हो और बाजार में जाम ना लगे, यह तो हो ही नहीं सकता। बता दें कि मंगलवार को बाजार में दिवाली शॉपिंग के लिए आए लोगों की भीड़ की वजह से बाजार में काफी जाम भी देखने को मिली। यहां वाहन काफी धीमी गति में चलते हुए दिखे। खरीददारी करने के लिए आए लोगों को पैदल चलने में भी समस्या हो रही थी। हालांकि जाम न लगे इसके लिए सौर बाजार थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती और बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार खुद नजर बनाए हुए थे और जाम लगने वाली जगहों पर पुलिस तैनात थी।

Share this: