Dhanbad News : विधायक राज सिन्हा ने 4 साहिबजादों की शहादत को समर्पित मटकुरिया स्थित गौशाला प्रांगण में आयोजित सफर-ए-शहादत समागम में सम्मिलित होकर मत्था टेक शहादत को नमन किया।
चार साहिबज़ादे शब्द का प्रयोग सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार सुपुत्रों साहिबज़ादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह व फतेह सिंह को सामूहिक रूप से संबोधित करने हेतु किया जाता है।
विधायक राज सिन्हा ने शहादत को याद करते हुए कहा की धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार वार देने वाले सिख धर्म के दशवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार की शहादत अद्वितीय हैं। वीरता की अद्धभुत मिशाल को याद करते हुए पूरा शरीर सिहर उठता हैं रोंगटे खड़े हो जाते हैं।