मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से निर्वाचित भाजपा के रामवीर सिंह पर सबसे ज्यादा छह मुकदमे
Lucknow news, UP news : उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ रिक्त सीटों पर चुनकर आये नये विधायकों में लगभग सभी करोड़पति हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन पर मुकदमे विचाराधीन हैं। असलहे और महंगे वाहनों के भी मालिक हैं ये नये विधायक। सोना-चांदी, भू सम्पत्ति भी है इनके पास। विश्ववार्ता ब्यूरो द्वारा इस उपचुनाव के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र को खंगालने पर यह निष्कर्ष निकला।
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से चुने गये भाजपा के रामवीर सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए भरे गये आयकर रिर्टन में अपनी आय 7 लाख 92 हजार 880 रुपये दिखायी है, जबकि पत्नी की आय 9 लाख 85 हजार 870 दर्शायी गयी है। 52 वर्षीय रामवीर सिंह ग्राम हलौरी जिला मुरादाबाद के निवासी हैं और उन पर विभिन्न धाराओं में छह मुकदमे हैं। इन्होंने शपथ पत्र में 80 हजार रुपये की नकदी स्वयं के पास और 1 लाख 50 हजार की नकदी पत्नी के पास दिखायी है। रामवीर सिंह की सकल कुल आय 7721232.79 रुपये और पत्नी की कुल सकल आय 2315939 दिखायी है। इनके स्वयं के पास 37552000 और पत्नी के पास 10247933 की भू सम्पत्ति दिखायी गयी है। रामवीर सिंह कुल 34 करोड़ रुपये के स्वामी हैं और पत्नी के पास 3 करोड़ 34 लाख 3 हजार रुपये की कुल मिल्कियत है।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से चुनी गयीं रालोद की मिथिलेश पाल वार्ड अलमापुर द्वितीय ड्रीम सिटी कूकड़ा बाजार मुजफ्फरनगर की निवासिनी हैं। उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में 5 लाख 60 हजार रुपये की आय दिखायी है। इन पर चार मुकदमे हैं। हाथ में नकदी 1 लाख 20 हजार और पति के पास 1लाख 30 हजार की नकदीहै। इनके स्वयं के पास 3 लाख 75 हजार के डिबेंचर और पति के पास एक लाख के डिबेंचर हैं। इनके पति के पास एक मारुति सुजुकी है। इनके स्वयं के पास 7 लाख 35 हजार के सोने के आभूषण हैं जबकि पति के पास दो लाख के आभूषण हैं। मिथिलेश पाल 1991483 रुपये की कुल मिल्कियत है, जबकि इनके पति के पास 3180958 रुपये की मिल्कियत है। 80 लाख 60 हजार रुपये की भू सम्पत्ति भी है।
अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से जीते भाजपा के धर्मराज निषाद ग्राम दिलावलपुर तहसील भींटी अम्बेडकरनगर के निवासी हैं। चालू वित्तीय वर्ष के आयकर रिटर्न में इन्होंने अपनी आय 3, 16, 27, 790 दिखायी है। इन पर चार मुकदमे हैं। हाथ में दो लाख की नकदी पत्नी के पास एक लाख की नकदी। एक स्कोर्पियो चार पहिया वाहन और एक ट्रैक्टर है। स्वयं के पास आठ लाख और पत्नी के पास 20 लाख 54 हजार रुपये मूल्य का सोना चांदी है। एक पिस्टल भी है। इन सबका कुल सकल मूल्य 3801409 और पत्नी के पास 4189575 रुपये की भू सम्पत्ति है।
मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट से चुनी गयीं भाजपा की शुचिस्मिता ने चालू वित्तीय वर्ष के आयकर रिटर्न में 9 लाख 82 हजार 440 रुपये की आय दिखायी है। हाथ में 10 लाख 50 हजार और पति के पास 12 लाख 80 हजार रुपये की नकदी है। 60 लाख रुपये का सोना और एक लाख रुपये की चांदी और पति के पास 90 हजार का सोना है। इनके स्वयं के पास एक पिस्टल पति के पास एक रिवाल्वर व रायफल है। इनके स्वयं के पास 7 करोड़ रेपये और पति के पास 5 करोड़ 24 लाख रुपये की भू सम्पत्ति भी है।
प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गये भाजपा के दीपक पटेल ने आयकर रिर्टन में 35 लाख 30 हजार 347 रुपये और पत्नी रिचा सिंह की 17 लाख 47 हजार 405 रुपये की आय दिखायी है। इन पर पांच मुकदमे हैं। हाथ में 52 लाख 50 हजार 300 रुपये की नकदी और पति के पास 41 लाख 35 हजार 500 रुपये की नकदी है। इनके पास एक टोयटा फार्च्यूनर पत्नी के पास एम जी ग्लोस्टर व मर्सिडीज चार पहिया वाहन है और एक रिवाल्वर भी है।इनके पास 35 करोड़ रुपये की भू सम्पत्ति भी है।
अलीगढ़ की खैर सुरक्षित विधानसभा सीट से चुने गये भाजपा के सुरेन्दर दिलेर खेती करते हैं और एक पेट्रोल पम्प चलाते हैं। आयकर रिटर्न में उन्होंने 4 लाख 98 हजार 560 रुपये की आय दिखायी है। हाथ में 25 हजार और पत्नी के पास 16 हजार रुपये की नकदी है। 1 लाख 50 हजार का सोना इनके पास और पत्नी के पास सात लाख रुपये का सोना है। दिलेर बृज बिहार कालोनी अलीगढ़ के निवासी हैं।
गाजियाबाद विधानसभा सीट से चुने गये भाजपा के संजीव शर्मा ने आयकर रिटर्न में 5 लाख 24 हजार 600 रुपये की आय दिखायी हैञ इन पर तीन मुकदमे हैं। हाथ में 42 हजार और पत्नी के पास 65 हजार रुपये की नकदी है। स्वयं के पास 5 लाख 90 हजार का सोना और 1 लाख रुपये की चांदी है पत्नी के पास 33221000 रुपये का सोना और 52 हजार की चांदी है। इन सबका सकल मूल्य स्वयं का 5921590 है और पत्नी की मिल्कियत 6116503 है।
कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट से विधायक बनीं सपा की नसीम सोलंक ने आयकर रिटर्न में अपनी कुल 650400 रुपये और पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की कुल 690400 रुपये की आय दिखायी है। पति के पास एक हुण्डई, एक टाटा सफारी और एक क्रेटा कार है। मगर यह तीनों वाहन कानपुर के जाजमऊ थाने में सीज है। नसीम के पास 11 लाख 25 हजार रुपये का सोना है और पति के पास 3 लाख 75 हजार रुपये का सोना है। नसीम के एक रिवाल्वर और पति के पास एक रिवाल्वर व एक रायफल है। नसीम स्वयं 66,20 556 रुपये की मिल्कियत की मालकिन हैं जबकि पति इरफान सोलंकी 2 करोड़ 81 लाख 43 हजार रुपये की मिल्कियत के मालिक हैं।
मैनपुरी करहल सीट से चुने गये सपा के तेज प्रताप सिंह ने आयकर रिटर्न में 1214870 रुपये और पत्नी राजलक्ष्मी की 522010 रुपये की आय दिखायी है। तेज प्रतापन ने हाथ में नकदी 5 लाख और पत्नी के पास दो लाख रुपये की दिखायी है। इनके पास एक जीप कैम्पर वाहन है। 1 करोड़ 40 लाख रुपये के सोने के आभूषण और पत्नी के पास 15 लाख रुपये के जेवरात हैं।