Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला पुलिस हिरासत में

एयरपोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला पुलिस हिरासत में

Share this:

Nagpuŕ News: देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाले व्यक्ति जगदीश उइके को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साइबर सेल इस मामले में उईके की गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस उइके से पूछताछ कर रही है और इस कार्रवाई को लेकर गोपनीयता बरत रही है।

जगदीश वर्ष 2011 में आतंकवादियों पर लेख लिखने के आरोप में गिरफ्तार था
दरअसल, हवाई अड्डों को लगातार उड़ाने की धमकियों के कारण पिछले कुछ दिनों से विमान सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दीवाली से पहले 25 से 30 अक्टूबर के बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम एक ई-मेल भेजकर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी। इसके बाद नागपुर पुलिस सतर्क हो गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान जगदीश उईके के रूप में की पहचान की। इससे पूर्व भी जगदीश को वर्ष 2011 में आतंकवादियों पर लेख लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि जगदीश ने 21 अक्टूबर को नागपुर पुलिस स्पेशल ब्रांच टीम को एक ई-मेल भेजा था।

गुप्त टूलकिट कोड ’25एमबीए -एमटीआर-10′ है


जगदीश के अनुसार देश के छह एयरपोर्ट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं। इसके अलावा विभिन्न एयरलाइंस के 31 विमानों का अपहरण कर लेने की बात कही गयी। उसके पास गुप्त टूलकिट कोड ’25एमबीए -एमटीआर-10′ है। इस कोड का मतलब है पांच बाजार, पांच बस अड्डे, छह हवाई अड्डे, पांच मंदिर, पांच रेलवे स्टेशन। इसमें बताया गया है कि यह तो ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। उन्होंने 28 अक्टूबर तक फड़णवीस से मिलने के लिए भी लिखा था।

गिरफ्तार युवक से साइबर सेल के साथ ही पुलिस उपायुक्त कर रहे हैं पूछताछ


विशेष शाखा पुलिस जांच पड़ताल के बाद जगदीश उइके को गुरुवार दोपहर को हिरासत में लिया। साइबर सेल के साथ ही पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने जगदीश से गहन पूछताछ की। इस बारे में जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगदीश पिछले दो सप्ताह से दिल्ली में था। नागपुर पुलिस कि टीमे उसे ढूंढने के लिए छापे मार रही थी। इसके बाद पुलिस उपायुक्त मतानी की अगुवाईवाली टीम जगदीश की गतिविधियों की गहनता से जांच कर रही गयी। पुलिस सूत्रों के पूछताछ के दौरान जगदीश सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस के हर सवाल का जगदीश गोलमोल जवाब दे रहा है।

Share this: