Chandigarh news : पंजाब के शम्भु व खनौरी बॉर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों ने मंगलवार को होनेवाले दिल्ली कूच का ऐलान फिलहाल वापस ले लिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सोमवार को अमृतसर में राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जे न करें। उन्हें उचित मुआवजा दें। अभी हमारा ध्यान केन्द्र की तरफ है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर किसी भी जिले में जबरदस्ती जमीन अधिग्रहित की गयी, तो पंजाब सरकार की नाक में दम कर देंगे। सरवन सिंह पंधेर ने सरकार से सोमवार को शुरू हुए सत्र को लम्बा करने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि विदेश से लौटे युवाओं को गलत तरीकों से बाहर भेजनेवाले एजेंटों के खिलाफ, नशे के खिलाफ और पंजाब के अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाये। इसके साथ ही सीएम भगवंत मान के समक्ष मांग रखी कि उनकी 12 मांगों को लेकर सत्र में पास करके केन्द्र को भेजा जाये। इस दौरान मंडी प्राइवेटाइजेशन को लेकर केन्द्र में पास किये गये बिल के खिलाफ भी मत पास कर केन्द्र को भेज कर मंडियों को प्राइवेट हाथों में जाने से रोका जाये।