Dhanbad News: धनबाद के के.के. पॉलिटेक्निक में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड प्रदेश के रजत जयंती प्रदेश अधिवेशन के तीसरे दिन भाषण सत्र के मुख्य वक्ता अभाविप के अखिल भारतीय जनजातीय कार्य सह प्रमुख निलेश सोलंकी ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज प्राचीन काल से ही स्वाभिमानी समाज रहा है ।जनजातीय समाज चोर , डाकू नहीं राजा हुआ करता था।जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करना और उनका उपयोग करना ही यह समाज एक मात्र विकल्प है।
जनजातीय समाज ने बहुत पूर्व में ही देश वासियों को बताया है कि एक पेड़ के बदले १० पेड़ लगाना है यह हमारी संकल्प रहा है । प्रकृति के हर कण में ईश्वर का वाश होता है यह जनजातीय समाज ने समाज को बताया है।उन्होंने कहा कि भारत का जनजातीय समाज सनातन संस्कृति का सबसे बड़ा वाहक रहा है। श्री राम, श्री कृष्ण और महादेव की तरह तीर धनुष , बांसुरी और डमरू रखने वाला यह समुदाय कल भी हिंदू था आज भी हिंदू है और आजीवन हिंदू ही रहेगा।
विराट शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अधिवेशन के तीसरे दिन विराट शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।शोभा यात्रा के दौरान झारखंड के सभी जिलें से पधारे छात्र शक्ति द्वारा झारखंड की पारंपरिक वेश भूषा में गोल्फ ग्राउंड से निकलकर राष्ट्रवादी उद्घोष करते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचे इस दौरान नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर युवाओं का अभिनंदन किया गया। इसके बाद रणधीर वर्मा चौक पर खुले मंच पर परिषद के वक्ताओं ने छात्र समुदाय सहित नगरवासियों को संबोधित किया
राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने कहा जनजाति समाज हमेशा से ही आगे रहा है पुराने युग में जब भगवान राम माता सीता की खोज में निकले तब भी उनका सहयोग आदिवासी समाज ने किया महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कहा देश की बेटियों को पुण्यशीला अहिल्या बाई होलकर रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेनी चाहिए जब बात अपनी अस्मिता और देश को सुरक्षा पर आए तो सबसे अगली पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़े , झारखंड सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा झारखंड की सरकार को युवाओं के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा ऊनी मुद्दो को सुलझाना होगा बेरोजगारी मिटानी होगी युवाओं के लिए राज्य की नीतियों में सकारात्मक बदलाव करना चाहिए ।बांग्लादेशी घुसपैठ को विषय में कहा आज भी देश में बांग्लादेश बंगाल के रास्ते झारखंड तक घुसपैठ पैर जमा रहा जिसमे वर्तमान सरकार का सहयोग उन्हें प्राप्त है सरकार को इसपर भी ठोस कदम उठाने को आवश्कता है ।राज्य के विश्विद्यालय में छात्र संघ चुनाव ना होना छात्र नेतृत्व को रोकने का प्रयास किया जा रहा है राज्य के विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द सरकार चुनाव करवाए ताकि झारखंड के युवा नेतृत्व को दृढ़ता मिले और लोकतंत्र मजबूत होप्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने कहा कि आज झारखंड में बेटी रोटी और माटी तीनों संकट में है। जहां झारखंड की लड़कियां अपने इज्जत आबरू को बचाने के लिए संघर्ष कर रही हैं, वही आज भी झारखंड के कई घरों में खाने को रोटी नहीं झारखंडी युवा रोजगार मांगने के लिए सरकार के साथ संघर्ष करते हुए और लाठी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रदेश सह मंत्री शुभम राय ने खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की स्थिति पूरे देश में बदतर हो चुकी है ट्रांसफर पोस्टिंग का खुला खेल, पैसे लेकर नौकरी बेचना और उसके साथ सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण जैसे विषय दिन प्रतिदिन झारखंड को खोखला करते जा रहे।
रायना खान ने कहा इस देश के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे हम सभी राम के वंशज है कालांतर में हुए आक्रमण के कारण आज सभी ने धर्म परिर्वतन कर लिया है लेकिन हमारी जड़ें आज भी सनातन से जुड़ी है आज के मुसलमान युवाओं को राजिया सुलतान एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेनी चाहिए।
खुला अधिवेशन कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला , प्रांत संगठन मंत्री नीलेश कटारे , अखिल भारतीय जनजातीय कार्य प्रमुख प्रमोद राउत सहित परिषद के अधिकारी व नगर के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।