Kanpur news, UP news : आईआईटी कानपुर की छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपी एसीपी मोहसिन ने बयान नहीं दर्ज कराया है। उन्हें एसआईटी के सामने पेश होना था। पीड़ित छात्रा भी बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची। छात्रा का कहना है कि मोहसिन के बयान दर्ज कराने के बाद ही वह बयान दर्ज कराएगी। इस मामले में छात्रा ने बताया कि 12 दिसंबर को एफआईआर के बाद मेरा बयान दर्ज करने के साथ ही मोबाइल, लैपटॉप सब जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। वहीं, आरोपी मोहसिन के रसूख के आगे पुलिस उसके बयान तक दर्ज नहीं कर पा रही है।
छात्रा का कहना है कि मोहसिन के मोबाइल में उसकी सैकड़ों निजी तस्वीरें हैं। अब तक पुलिस ने मोहसिन का मोबाइल भी अपने कब्जे में नहीं लिया है। अगर उसकी तस्वीरें वायरल हुईं, तो इसकी जिम्मेदार मोहसिन के साथ कानपुर पुलिस भी होगी।
खुलेआम कानपुर में घूम रहा आरोपी एसीपी मोहसिन
छात्रा ने बताया है कि एसीपी मोहसिन को हाईकोर्ट से राहत मिल गई। इसके बाद वह खुलेआम कानपुर में घूम रहा है। अपने बयान तक दर्ज नहीं करा रहा है। उसे आशंका है कि एसीपी बदला लेने के लिए कोई भी कदम उठा सकता है। इस वजह से वह काफी डरी हुई है। यहां तक उसे अपने रूम से भी बाहर निकलने में डर लग रहा है। आईआईटी कैंपस से बाहर निकलने की तो बात ही छोड़ दीजिए।
12 दिसंबर को दर्ज कराई थी प्राथमिकी
छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में 12 दिसंबर को पहली एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ बदनाम करने के आरोपों में एक और एफआईआर दर्ज कराई। छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी को पुलिस सहूलियत दे रही है। आरोपी के बयान नहीं दर्ज कराने की बात की जानकारी मिलने के बाद छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने उसका आईफोन, लैपटॉप जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है। उसके मोबाइल और लैपटॉप में प्रोजेक्ट से जुड़े कई अहम दस्तावेज हैं। उसके रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद ही उसका बयान दर्ज कराया गया, लेकिन आरोपी मोहसिन को इतनी सहूलियत दी जा रही कि वह अपना बयान तक दर्ज कराने नहीं आ रहा है।
मोहसिन के पास उसकी सैंकड़ों तस्वीरें
छात्रा ने अपने बयानों में भी बताया है कि मोहसिन के पास उसकी एक-दो नहीं, सैकड़ों तस्वीरें हैं। मोहसिन अक्सर चैटिंग के दौरान छात्रा से उसकी तस्वीरों की डिमांड करता था। इस वजह से उसके पास सैकड़ों तस्वीरें हैं। इसके साथ ही रूम पर भी उसने कई तस्वीरें खींची हैं। इसके बाद भी एसीपी मोहसिन का मोबाइल पुलिस ने अभी तक जांच के लिए अपने कब्जे में नहीं लिया है। अगर उसकी तस्वीरें वायरल हुईं तो इसकी जिम्मेदार कानपुर पुलिस और मोहसिन होंगे। छात्रा ने वॉट्सऐप चैट के 500 से अधिक पेज पुलिस को सौंपे है। छात्रा ने एसीपी पर आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चैट की शुरुआती जांच में एसीपी पर लगे आरोपों की तस्दीक हो रही है। बातचीत में साफ है कि शादीशुदा होने के बाद भी मोहसिन छात्रा के साथ रिलेशन में था।