Dhanbad News : धनबाद कोर्ट मोड़ के पास कुछ युवकों ने स्टीलगेट निवासी 20 वर्षीय युवक अक्षय कुमार के साथ मारपीट की। अक्षय कुमार का आरोप है कि हमलावरों ने उसका अपहरण भी करने का प्रयास किया। किसी तरह वह बच बचाकर भागा और धनबाद थाना पहुंचा जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस घायल युवक अक्षय कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है वही पुरे मामले की जाँच में जुट गई है. घायल अक्षय कुमार के लिखित शिकायत के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अक्षय कुमार का कहना है कि बिना किसी कारण के हमलावरों ने उसपर हमला बोल दिया। वह किसी काम से कोर्ट आया था। अक्षय का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व भी हमलावरो ने उसके पिता का फास्टफूड के दुकान में तोड़फोड़ भी की थी जिसकी शिकायत उसने सरायढेला थाना में करायी थी।
मारपीट कर युवक को किया घायल
Share this:
Share this: