Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, हो खुदा़ई :  अखिलेश

मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, हो खुदा़ई :  अखिलेश

Share this:

Lucknow news, UP news : संभल और अन्य शहरों में हो रही खुदाई को लेकर उठे विवादों के बीच आज रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मुख्यमंत्री आवास (5-कालिदास लखनऊ)  में एक शिवलिंग है, वहां भी खुदाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने और जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जगह-जगह खुदाई करा रही हैं।

 यहां सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अवैध तरीके से निर्दोषों के घर बुलडोजर से गिराये जा रहे है। यह विकास नहीं विनाश है। मुख्यमंत्री योगी का नाम लिए बगैर श्री यादव ने कहा, ‘आप लोग (पत्रकार) देख लीजिएगा,  उनके (मुख्यमंत्री) हाथ में विकास की रेखा नहीं है, विनाश की रेखा है। भाजपा सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है।

यूपी को उधार में नम्बर वन बना रही है भाजपा सरकार

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान, नौजवान सभी दुःखी है। श्री यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को उधार लेने और कर्ज में नम्बर एक बना रही है। पूरा खजाना खाली कर दिया है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार किसानों को धोखा दे रही है। गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो चुका है। मगर सरकार ने अभी तक गन्ने का मूल्य तय नहीं किया। यह नहीं पता किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान किस रेट से होगा? महंगाई के कारण गन्ना की खेती का लागत मूल्य लगातार बढ़ रहा है। सरकार बताए कि उसने इस पेराई सत्र में अभी तक गन्ने का मूल्य क्यों नहीं तय किया? भाजपा सरकार बताए किसानों की आय कहाँ दोगुनी हुई?

सरकार विज्ञापन देकर दावा कर रही

सपा अध्यक्ष श्री यादव ने यूपी में लाखों करोड‌ रुपये निवेश के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, सरकार विज्ञापन देकर दावा कर रही है कि निवेशको के लिए 1.5 लाख एकड़ जमीन अधिग्रहण कर रही है। सरकार के पास जमीन नहीं है। अब सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। डेढ़ लाख एकड़ जमीन का अधिग्रहण करना चाहती है। इसके लिए सरकार के पास धन कहां है? दो साल सरकार का कार्यकाल बचा है। अधिकारी सिर्फ कागजों पर भूमि अधिग्रहीत करने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा सरकार निवेश के नाम पर झूठ बोलकर लोगों को बरगला रही है। क्योंकि जो समझौते हुए थे वे धरातल पर नहीं उतरे हैं। बैंकों का सीडीआर रेशियों नहीं बढ‌ा तो अब कहा जा रहा है कि जिला स्तर पर ऋण दिए जायेंगे।

मुगल म्यूजियम को सरकार ने रोक दिया

सपा सरकार में आगरा में प्रस्तावित मुगल म्यूजियम का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, मगर भाजपा सरकार ने उसे रोक दिया। नाम बदला तो भी उसे बनाना चाहिए था। उस म्युजियम को दुनिया का सबसे बेहतर आर्किटेक्ट से डिजायन करारया था। उन्होंने साल 2015 में मुख्यमंत्री रहते अपनी जर्मनी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे वहां की तकनीक पर बना है। श्री यादव ने कहा जब हम दूसरे देशों में जाते हैं तो बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दुनिया कहां से कहां पहुंच गयी है। मगर यहां (यूपी) में लोग किस चीज में उलझे हुए है। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव लाने का काम करेगी। एक बार फिर हम लोग विकास और खुशहाली के रास्ते पर जायेंगे।

Share this: