.
• मप्र के इंजीनियर अनिल की भी हुई है मौत,मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
Srinagar / Siddhi News: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर इलाके में रविवार को एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों के हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों की मौत हो गयी। आतंकियों ने उस समय हमला किया जब मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम गांदरबल के गुंड में अपने शिविर में लौट रहे थे। घटना रविवार देर रात की है। इस आतंकी हमले में कुल सात लोगों की मौत हुई है। मरनेवालों में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के रहनेवाले इंजीनियर अनिल शुक्ला (45) की भी मौत हो गयी है। वह जेपी फैक्टरी में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों वह जम्मू-कश्मीर में सुरंग बनवाने का काम करा रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके निधन पर दुख जताते हुए परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान किया है।
सीधी का रहने वाला था अनिल
दरअसल पहले अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था। बाद में पता चला कि वह मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहनेवाले हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटा 11वीं और बेटी बीएससी सेकंड इयर में पढ़ती है। हालांकि उनका गृह ग्राम भले ही सीधी जिला हो, लेकिन वह कई सालों से रीवा में रह कर बच्चों की पढ़ाई करा रहे थे। उनका परिवार कुछ समय से रीवा में रह रहा था।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया दुख
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी के इंजीनियर अनिल शुक्ला की आतंकी हमले में मौत पर गहरा दुख जताया है। साथ ही, मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान भी किया है। डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल जी शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दु:ख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 05 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा, ‘बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।’