Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नये साल में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; कई जिलों में बदलेंगे डीएम कमिश्नर

नये साल में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; कई जिलों में बदलेंगे डीएम कमिश्नर

Share this:

▪︎ सात प्रमुख सचिव और 38 सचिव हुए प्रोन्नत

Lucknow News: नये साल में राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। इसमें कई जिलों के डीएम और मण्डलायुक्त बदल जाएंगे। ये स्थिति राज्य में करीब चार दर्जन वरिष्ठ अफसरों की प्रोन्नति के कारण बनेगी। सरकार ने इन अफसरों की प्रोन्नति का आदेश 25 दिसम्बर को जारी कर दिया है।
सरकार ने 2000 बैच के सात प्रशासनिक अफसरों में शामिल सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव, अमित गुप्ता और दीपक अग्रवाल को सुपर टाइम स्केल देते हुए सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रोन्नत दी है, मगर इसी बैच की के. धनलक्ष्मी की जांच के कारण फिलहाल इनकी प्रोन्नति रोक दी गयी है। इनकी प्रोन्नति से तय है कि अब इन्हें नये विभागों की जिम्मेदारी मिलेगी।

सुपर टाइम स्केल में प्रोन्नति देकर मण्डलायुक्त/सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है
वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी डा. सूर्यपाल गंगवार समेत साल 2009 बैच के 38 आईएएस अफसरों को सुपर टाइम स्केल में प्रोन्नति देकर मण्डलायुक्त/सचिव के पद पर प्रमोशन दिया गया है। डा. रूपेश कुमार, महानिबंधक स्टाम्प, निदेशक खनन माला श्रीवास्तव, जीएससी कमिश्नर डा. नितिन बंसल, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ब्रजेश नारायण सिंह, अनुज कुमार झा, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनन्द, भानु चन्द्र गोस्वामी, प्रकाश बिन्दु, एस. राजलिंगम, विवेक, भूपेन्द्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, श्रीमती संगीता सिंह, इन्द्रविक्रम सिंह पहली जनवरी से सचिव/मण्डलायुक्त बनेंगे।
इसी तरह राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पाण्डेय, आनन्द कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कण्डेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, डा. अनिल कुमार, डा, हीरा लाल, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अटल कुमार राय और नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ ही सुश्री शुभ्रा सक्सेना और सुश्री अदिति सिंह को भी मण्डलायुक्त/सचिव के पद पर प्रोन्नित मिली है। साल 2011 बैच के आईएएस देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, भवानी सिंह खंगारौत, संजय कुमार सिंह यादव को सेलेक्शन ग्रेड 1,23,100 से 2,15900 के पे मैट्रिक्स में प्रोन्नित दी गयी है।

साल 2012 बैच के 47 अधिकारियों को भी सेलक्शन ग्रेड देते हुए प्रोन्नति दी गयी है
इनके अलावा साल 2012 बैच के 47 अधिकारियों को भी सेलक्शन ग्रेड देते हुए प्रोन्नति दी गयी है। इनमें रवीश गुप्ता, श्रीमती नेहा प्रकाश, डा. उज्जवल कुमार, अंकित कुमार अग्रवाल, शर्मा, प्रवीण कुमार लक्षकार, सुश्री जसजीत कौर, सुश्री सी. इन्दुमती, अरूण कुमार, चन्द्र विजय सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिंह, टी.के. शिबु, संजय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार-1, राधेश्याम, उमेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, मंगला प्रसाद सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण मिश्र, अमित सिंह बंसल, ए. दिनेश कुमार, शिव प्रसाद, रेणु तिवारी, शेष नाथ, राजेश कुमार राय, श्रीहरि प्रताप शाही, अरूण प्रकाश, राम सिंहासन प्रेम, चन्द्र शेखर, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र, डा. अरविन्द कुमार चौरसिया, मनोज कुमार-2, डा. चन्द्र भूषण, ब्रजराज सिंह यादव, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, महेन्द्र वर्मा, राहुल सिंह के साथ ही सुश्री यशु रूस्तगी और डा. विभा चहल शामिल हैं।
प्रोनन्ति पाने वाले सभी अधिकारी पहली जनवरी को, जो जहां वहीं या नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइंनिग देंगे। इसके बाद सरकार अपने से स्तर से इन अफसरों की कार्य जिम्मेदारी तय करेगी।

Share this: