Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दीपावली से पहले मार्केट में आ रहा है यह धांसू स्मार्टफोन, मगर अभी भारत में…

दीपावली से पहले मार्केट में आ रहा है यह धांसू स्मार्टफोन, मगर अभी भारत में…

Share this:

New Delhi news, new smartphone in market : iQOO 13 चीन में लॉन्च इसी महीने होने जा रहा है। अभी तक कंपनी ने फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का टीज पेश किया है। अब टिप्स्टर ने फोन की कीमत और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। चीन में 30 अक्टूबर को iQOO 13 लॉन्च होने जा रहा है।

47000 से शुरू होगी कीमत

iQOO ने डिवाइस के लिए An Tu Tu बेंचमार्क नंबर भी बताए हैं। यह भी दावा किया गया है कि यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। इन-हाउस Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ जोड़ा गया है। फोन में मौजूद बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स की भी जानकारी सामने आ गई है। इस फोन को लेकर कीमत का भी खुलासा हो गया है। एक प्रसिद्ध टिप्स्टर ने स्मार्टफोन की संभवित कीमत का हिंट दिया है और कुछ अतिरिक्त फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है। लीक कीमतें से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे खरीदने के लिए कितना बजट रखना होगा। लीक कीमत के अनुसार, iQOO 13 की कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) से शुरू होगी।

iQOO 13 में 6.78-इंच की स्क्रीन

वीबो के पोस्ट में, टिप्स्टर ने बताया है कि iQOO 13 में 6.78-इंच की स्क्रीन होगी। 100W PPS+ डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई के साथ आएगा। फोन में LPDDRX रैम और 1016H सुपर लार्ज मोटर का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, वहीं इसकी 6150 mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में 2K रिजॉल्यूशन, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स HBM ब्राइटनेस, 510 पीपीआई पिक्सेल डेनसिटी और HDR10+ सपोर्ट के साथ Q10 8T LTPO OLED डिस्प्ले होगा।

Share this: