International news, Canberra Australia news : आज के दौर में वाकई यह बहुत बड़ा तकनीकी कमाल है कि जंग के मैदान में जवानों की जगह रोबोट भी जंग करते दिखेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सेना ने ऐसी तकनीक डेवलप कर ली है। उसने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मानवरहित रोबोट “जीयूएस” (ग्राउंड अनक्रूड सिस्टम) का परीक्षण शुरू कर दिया है। यह रोबोट अधिक जोखिम भरे इलाकों में सैनिकों की भूमिका निभाने के लिए डिजाइन किया गया है।
पिलबारा रेजिमेंट के सैनिक कर रहे परीक्षण
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि पिलबारा रेजिमेंट के सैनिक इस रोबोट का परीक्षण कर रहे हैं। यह रेजिमेंट ऑस्ट्रेलियाई सेना के रीजनल फोर्स सर्विलांस ग्रुप (आरएफएसजी) का हिस्सा है। इसमें लगे कैमरे और सेंसर 30 दिनों तक निरंतर निगरानी कर सकते हैं। सेना के फ्यूचर लैंड वारफेयर के महानिदेशक ब्रिगेडियर जेम्स डेविस ने कहा कि रक्षा अधिकारी नई तकनीक को अपनाने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह रोबोट ऑस्ट्रेलियाई सेना और उसके औद्योगिक साझेदारों द्वारा मिलकर विकसित किया गया है, और इसका रिसर्च व डेवलपमेंट विक्टोरियन शहर यिनार में चल रहा है।