Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस वर्ष की दीपावली ऐतिहासिक, 500 वर्षों के बाद रामलला के मंदिर में भी जलाये जायेंगे हजारों दीये : मोदी

इस वर्ष की दीपावली ऐतिहासिक, 500 वर्षों के बाद रामलला के मंदिर में भी जलाये जायेंगे हजारों दीये : मोदी

Share this:


New Delhi News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष की दीपावली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 500 वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने मंदिर में भी हजारों दीप जलाये जायेंगे। प्रधानमंत्री ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल में राज्य सरकारों द्वारा केन्द्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ को लागू नहीं किये जाने पर चिन्ता जतायी।
धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) में आयोजित समारोह में लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देशवासियों को धनतेरस, भगवान धनवंतरि जयंती और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस वर्ष की दीपावली को ऐतिहासिक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘500 वर्षों के बाद ऐसा अवसर आया है, जब अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर बने उनके मंदिर में भी हजारों दीप जलाये जायेंगे। एक अद्भुुत उत्सव होगा। ऐसी दीपावली होगी, जब हमारे राम एक बार फिर अपने घर आये हैं, और इस बार ये प्रतीक्षा 14 वर्षों के बाद नहीं, 500 वर्षों बाद पूरी हो रही है।’

पीएम ने दिल्ली और पश्चिम बंगाल में ‘आयुष्मान भारत योजना’ को लागू नहीं किये जाने पर चिन्ता जतायी


दिल्ली और पश्चिम बंगाल में राज्य सरकारों द्वारा केन्द्र की ‘आयुष्मान भारत योजना’ को लागू नहीं किये जाने पर चिन्ता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों के राजनीतिक स्वार्थ के कारण बुजुर्गों की सेवा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस दर्द को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं। मोदी ने कहा, ‘मैं दिल्ली और पश्चिम बंगाल के 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर बुजुर्ग से क्षमा मांगता हूं कि मैं आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा। मुझे पता तो चलेगा कि आपको कष्ट है, लेकिन मैं आपकी सहायता नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकार ‘आयुष्मान भारत योजना’ से जुड़ नहीं रही है।’

अब हर वर्ग के 70 पार बुजुर्गों के ईलाज का खर्च केंद्र वहन करेगी


प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब इलाज में लोगों के घर, जमीन और गहने सब बिक जाते थे। गम्भीर बीमारी के इलाज का खर्च सुनते ही गरीब की आत्मा कांप जाती थी। पैसे की कमी की वजह से इलाज न करा पाने की बेबसी, बेचारगी गरीब को तोड़ कर रख देती थी। उन्होंने कहा कि गरीबों की इस बेबसी को देखते हुए ही ‘आयुष्मान भारत’ योजना शुरू की गयी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया कि गरीब के 05 लाख रुपये तक के इलाज का खर्च सरकार उठायेगी। देश में लगभग 04 करोड़ गरीबों ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे कार्यकाल में 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों को ‘आयुष्मान योजना’ के अंतर्गत लाया जायेगा। आज धनवंतरि जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के देश के हर बुजुर्ग को अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। ऐसे बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिया जायेगा। यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। घर के बुजुर्ग के पास आयुष्मान वय वंदना कार्ड होगा, तो परिवार के खर्चे भी कम होंगे, उनकी चिन्ता भी कम होगी।

आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है


प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के के लिए खुशी की बात है कि आज 150 से ज्यादा देशों में आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयुर्वेद को लेकर बढ़ रहे वैश्विक आकर्षण का प्रमाण है। यह प्रमाण है कि नया भारत अपने प्राचीन अनुभवों से विश्व को कितना कुछ दे सकता है।

Share this: