New Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम विभाग ने वन्यजीव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है। यह तीनों भारतीय यात्री बैंकाक से आने वाली फ्लाइट से दुर्लभ वन्यजीव लेकर आईजीआई पर उतरे थे। कस्टम के अधिकारियों ने उनके बैग से विदेशी और दुर्लभ वन्यजीव बरामद किये।
कस्मट विभाग के अनुसार बैंकॉक से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया फ्लाइट एआई 303 से तीन यात्री उतरे थे। कस्टम अधिकारियों ने इन तीनों यात्रियों को देर रात 1:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से विदेशी और दुर्लभ वन्यजीव बरामद हुए।
तीनों यात्रियों के बैग से अलग-अलग प्रजाति के वन्यजीव मिले
कस्टम विभाग के अनुसार तीनों यात्रियों के बैग से अलग-अलग प्रजाति के वन्यजीव मिले। इन वन्यजीव में अलग-अलग प्रजाति के कई सांप थे। इनमें से पांच कॉर्न सांप, आठ मिल्क स्नेक और नौ बॉल पाइथन स्नेक हैं। इनके अलावा कई अलग-अलग प्रजाति की छिपकलियां भी बरामद हुई हैं। छिपकलियों में चार बियर्डेड ड्रैगन, सात क्रेस्टेड गेको, 11 कैमरून ड्वार्फ गेको और एक गेको है। इसके अलावा 14 गजरा कीड़ा और एक मकड़ी भी बरामद हुई है। इन वन्यजीवों को कस्टम अधिकारियों ने बरामद जब्त कर लिया है और तीनों यात्रियों को आगे की जांच के लिए सम्बन्धित एजेंसियों के हवाले कर दिया है। अब उनसे पूछताछ की जायेगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।