Jagannath Puri news : विश्व प्रसिद्ध पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की रसोई में लोहे की कड़ाही में महाप्रसाद तैयार करना तीन सेवकों पर भारी पड़ा है। इसे अनुशासनहीन आचरण करार देते हुए मंदिर प्रशासन ने तीनों को सेवा से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके मंदिर और रसोई में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। इनके नाम विश्वनाथ महासुआर, महाबीर पंडा और रामचंद्र पंडा हैं।
अब तक के इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई
मुख्य प्रशासक ने इनके मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय को लागू करने के लिए जगन्नाथ मंदिर के कमांडर को निर्देशित किया है। पुरी जगन्नाथ मंदिर के इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई है। इस कार्रवाई का श्रीमंदिर के सुआर महासुआर नियोग ने स्वागत किया है।
मिट्टी के बर्तन में महाप्रसाद तैयार करने की है परंपरा
पुरी जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के बर्तन में महाप्रसाद तैयार करने की परंपरा रही है। सुआर महासुआर नियोग के अध्यक्ष पद्मनाभ महासुआर ने कहा है कि बार-बार मना करने के बाद भी लोहे की कड़ाही में अन्न महाप्रसाद की रसोई जारी रखने से नियोग की तरफ से मुख्य प्रशासक को जानकारी दी गई थी। इसके बाद मुख्य प्रशासक ने इन तीनों महासुआर सेवकों को कार्य से निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी सेवक अनुशासनहीन नहीं हैं। कुछ की गलतियों के कारण सभी बदनाम होते हैं।