Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जुमे की नमाज के लिए संभल में कड़े सुरक्षा इंतजाम, आज ही अदालत में दाखिल होगी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट

जुमे की नमाज के लिए संभल में कड़े सुरक्षा इंतजाम, आज ही अदालत में दाखिल होगी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट

Share this:

हाई अलर्ट : पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात

मस्जिद के रास्तों पर बैरीकेडिंग, इंटरनेट भी बंद

Sambhal news, UP news : सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके साथ हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस पीएसी और रैपिड एक्शन बल के जवानों के साथ जिला प्रशासन के अफसर मुस्तैद रहेंगे। मस्जिद के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग के पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं। आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी और शुक्रवार को ही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट संभल के चंदौसी कोर्ट में पेश होनी है।

इस बीच पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान फरहत के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि संभल हिंसा के बाद सुरक्षा कारणों से इलाके में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई है।

शुक्रवार को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश होने व जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन अब सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रहे इसके लिए रणनिति बना चुका है, ताकि कोई अनहोनी घटित न हो सके। शुक्रवार को ही प्रतिवादियों की ओर से अपना पक्ष रखना है। कोर्ट में दोंनो पक्षों की मौजूदगी रहेगी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन विशेष अलर्ट है। वहीं शहर काजी कारी अलाउद्दीन ने शहर व आसपास के लोगों से अपील की है कि वो अपने इलाके के मस्जिदों में ही नमाज पढ़ें।

इंटरनेट सेवा पर रोक जारी

मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक और माननीय अदालतों के निर्देशों का पालन करते हुए हम उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो जनता के बीच साझा की जा रही हैं, ताकि लोग उनकी पहचान करने में मदद कर सकें। इसके साथ ही, पहचाने गए लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घटना के मास्टर माइंड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल संभल में स्थिति सामान्य है। प्रशासन लोगों से लगातार संपर्क में है और एहतियात के तौर पर घटना वाले इलाके में पुलिस बल तैनात है।

संभल हिंसा की जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका

इधर, संभल में हिंसा मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले की जांच को लेकर याचिका दायर की गई है। जनहित याचिका में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में एसआईटी से जांच कराने की मांग की गई है। अपील में कहा गया है कि विवाद के दौरान फायरिंग और बर्बरता में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही हिंसा में जिलाधिकारी और एसपी के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच हो।

हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में यह मांग भी की गई है कि संभल की जामा मस्जिद के सर्वे से लेकर रविवार को हुई हिंसा तक की पूरी घटना की एसआईटी से विस्तृत जांच हो। आनंद प्रकाश तिवारी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता इमरानउल्ला और अधिवक्ता विनीत ने हाईकोर्ट में ये याचिका दाखिल की है। बता दें कि बीते रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इसमें पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की गई थी और वाहनों को आग लगा दी गई थी। चार लोगों की हिंसा के दौरान मौत भी हो गई।

Share this: