होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Flag

Share this:


Ranchi News : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। लगभग 2000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है।
सुरक्षा में रेपिड एक्शन पुलिस(रैप), क्यूआरटी, इको, एसआइआरबी, जैप, जिला पुलिस और डंडा पार्टी को तैनात किया गया है। साथ ही, विभिन्न इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से भी सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।
गुरुवार को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से रांची पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सिटी डीसपी केवी रमण सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी फ्लैग मार्च में शामिल थे।
फ्लैग मार्च अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट होते हुए उर्दू लाइब्रेरी,एकरा मस्जिद, चर्च रोड, कर्बला चौक से वापस अल्बर्ट एक्का चौक पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शांति और भाईचारे से पर्व-त्योहार मनाने की लोगों से अपील की

Share this:




Related Updates


Latest Updates