Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अगर आप डेटिंग ऐप यूज करते हैं, तो हो जाइए सावधान, नहीं तो कभी भी धोखाधड़ी…

अगर आप डेटिंग ऐप यूज करते हैं, तो हो जाइए सावधान, नहीं तो कभी भी धोखाधड़ी…

Share this:

New Delhi news : आज के तकनीकी दौर में लोग अपने-अपने तरीके से ऐप और साइट्स का उसे करते हैं। इन दिनों फ्रॉड के वाकयात बता रहे हैं कि ऐसा करने वाले कभी भी फ्रॉड के चंगुल में फंस सकते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि अगर आप डेटिंग ऐप्स को उसे करते हैं, तो ध्यान रखें कि आप धोखाधड़ी का शिकार होने से कैसे बचें। हाल में मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर ऑनलाइन डेटिंग साइट टिंडर से एक महिला से लाखों  रुपये की धोखाधड़ी हो गई।

महिला को कॉल किया और हो गई ठगी 

बताया जाता है कि मुंबई की रहने वाली एक महिला टिंडर ऐप का इस्तेमाल करती है। इस बीच वह अगस्त महीने में अद्वैत नाम के एक शख्स के संपर्क में आई। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और वह उस व्यक्ति पर विश्वास करने लगी। महिला प्रोफेशनल तौर पर आर्ट डायरेक्टर है। आरोपी व्यक्ति अद्वैत महिला से कहता है कि विदेश में है और 16 सितंबर को मुंबई आकर उससे मिलेगा। इसके बाद 16 सितंबर की तारीख आती है और फिर महिला के पास एक कॉल आता है। 

पैसा ट्रांसफर करना पड़ गया महंगा 

महिला के पास कॉल करने वाला शख्स खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताता है। वह कहता है कि उसने दिल्ली हवाई अड्डे पर बड़ी मात्रा में यूरो के साथ अद्वैत को पकड़ लिया है, जिसके बाद उसे छुड़ाने के लिए पैसे जमा करने होंगे। महिला तुरंत 3,37000 रुपये यूपीआई करे जरिए ट्रांसफर कर देती है। पैसे भेजने के बाद महिला के पास फिर से कॉल आता है और उससे 4.99 लाख की मांग और की जाती है। महिला इस बार भी पैसे ट्रांसफर करना चाहती है, लेकिन वह बैंक जाने का फैसला करते हुए वहां से पैसे ट्रांसफर करने का फैसला करती है। 

मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

बैंक कर्मचारी ने जब महिला से पैसे ट्रांसफर करने की वजह पूछी तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने महिला को साइबर ठगी के प्रति आगाह किया। जब महिला को इसका अहसास हुआ तो उसने तुरंत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है।

Share this: