Saharsa news: शहर के पूरब बाजार स्थित हटिया गाछी में शनिवार को टाइटन कंपनी का आउटलेट शोरूम का उद्घाटन हुआ। सहरसा में स्थापित टाइटन का यह पहला आउटलेट शोरूम है। प्रकाश ग्रुप के मार्केटिंग ऑफिसर रवि रंजन ने बताया की टाटा ग्रुप सबसे विश्वसनीय कंपनी है, जो व्यापार के लिए नहीं, बल्कि ग्राहकों की संतुष्टि के लिए उत्पाद का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि शहर में पहला आउटलेट शोरूम खोला गया है, जिसमें घड़ी, चश्मा, सेंट एवं दीवाल घड़ी उचित दर पर उपलब्ध है।
स्वदेशी की भावना विकसित करना है उद्देश्य
वहीं टयोटा कंपनी द्वारा ट्रैक्टर, बजाज टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, पानी प्लांट उपलब्ध कराई जा रही है। जनरल मैनेजर चंदन पांडे ने बताया कि प्रकाश ग्रुप के डायरेक्टर विजय प्रकाश के द्वारा स्वदेशी की भावना विकसित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों में आउटलेट शोरूम खोला जा रहा है। उन्होंने कहा की अब ऑनलाइन क्यों खरीदारी करें, जब कंपनी का शोरूम आपके शहर में खुल गया है। ऐसे में कंपनी के शोरूम पर आकर सस्ती खरीदारी कर सकते हैं।
उचित मूल्य पर मिलेगी सामग्री
ताकि, ऑनलाइन फ्रॉड से भी बचा जा सके। क्योंकि ब्रांडेड कंपनी का सामान आनलाइन खरीददारी में डी माल की ही आपूर्ति की जाती है। उसका पता तब चलता है, जब वारंटी पीरियड में खराबी होने पर ग्राहक कंपनी के शोरूम पर पहुंचते है। उन्होंने कहा कि शोरूम पर आने वाले ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करना एवं उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराना है।
खरीदारी पर नकद छूट भी मिलेगी
उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे पतला घड़ी एज भी इस शोरूम में उपलब्ध है। साथ सी फास्ट ट्रैक, रेबन, वोग जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध कंपनी के द्वारा ब्रांडेड सामान बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में नेटवर्क का जाल बिछाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा की पर्व त्यौहार के समय ग्राहकों को निश्चित उपहार एवं तय खरीदारी किए जाने पर नकद छूट भी दी जा रही है।