Rashifal 10 अक्टूबर 2024 & panchang : भारतीय वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन है। सभी राशियों का मालिक ग्रह है। राशियों पर ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव के आधार पर जीवन में उतार-चढ़ाव का आकलन ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। आज 10 अक्टूबर 2024 2024 को गुरुवार है। आज का मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। अब पहले पंचांग, फिर राशिफल पढ़ें।
10 अक्टूबर 2024 यानी गुरुवार का पंचांग
आश्विन शुक्ल पक्ष सप्तमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), आश्विन। सप्तमी तिथि 12:32 PM तक उपरांत अष्टमी। नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा 05:41 AM तक उपरांत उत्तराषाढ़ा। अतिगण्ड योग 04:36 AM तक, उसके बाद सुकर्मा योग। करण वणिज 12:32 PM तक, बाद विष्टि 12:25 AM तक, बाद बव। 10 अक्टूबर गुरुवार को राहु 01:40 PM से 03:07 PM तक है। चन्द्रमा धनु राशि पर संचार करेगा।
10 अक्टूबर 2024 का राशिफल
♈ मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ – Aries Daily Horoscope) : उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव आपके कामों में विध्न डालेगा। काम के सिलसिले में दिन मान सामान्य रहेगा। मेहनत करने से ही कुछ उम्मीद रखनी चाहिए। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए का दिन मान काफी रोमांटिक रहने वाला है। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।
♉ वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो- Taurus Daily Horoscope) : इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए का दिन मान अच्छा रहने वाला है। आपकी क्रिएटिव सोच आपको उनके दिल में खास जगह दिलाएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत पर पूरा ध्यान दें।
♊ मिथुन :(क, छ व घ Gemini Daily Horoscope) : अपने काम पर ध्यान रखेंगे, जिससे काम सफल भी होंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का तनाव दूर होगा और एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा और काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।
♋ कर्क : ( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे Cancer Daily Horoscope) : मन में हर्ष की भावना रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। आप अधिकार जमा कर अपना काम करेंगे, जिससे आपकी छवि मजबूत होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते की किसी की कमी को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे।
♌ सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे Leo Daily Horoscope) : सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। भाग्य प्रबल होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन मे थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी रिश्ते में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। आपकी मोहब्बत सर चढ़कर बोलेगी।
♍ कन्या : ( ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो Virgo Daily Horoscope) : आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव खत्म होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सावधानी भरा रहेगा। कुछ भी ऐसा ना कहें या करें जिससे उनके साथ आपका संबंध बिगड़े, काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।
♎ तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते Libra Daily Horoscope) : आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने की कोशिश दोनों तरफ से करना फायदेमंद रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत रोमांटिक रहेगा और एक दूसरे के साथ समय को अच्छे से बिताएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
♏ वृश्चिक : ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू Scorpio Daily Horoscope) : आपके लिए का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत का ध्यान रखना जरूरी, वाद विवाद में सफलता मिलने से हर्ष होगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। रिश्ते में अपनापन प्रेम और क्रिएटिविटी रहेगी। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा।
♐ धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे Sagittarius Daily Horoscope) : मानसिक तनाव से मुक्त होंगे। घर की खुशी के बारे में सोचेंगे। संतान पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। साथ में मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा। रिश्ते में आपकी समझदारी से सभी मुश्किलें हल होंगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।
♑ मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है Capricorn Daily Horoscope) : अपने फ्रेंड्स को लेकर कुछ प्लान करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। काम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी, फिर भी काम बन जाएंगे। इनकम अच्छी रहेगी। धार्मिक काम करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन बिताने वाले लोग काफी खुश महसूस करेंगे।
♒ कुंभ : ( गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा Aquarius Daily Horoscope) : किसी पुरानी समस्या को लेकर आपकी त्यौरियां चढ़ी रहेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है। आप अपने परिवार के साथ अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे और उनसे शादी करने का विचार बना सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें।
♓ मीन : ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची Pisces Daily Horoscope) : आपके लिए बढ़िया रहेगा। बस किसी बात को लेकर ज्यादा भावुक होने से बचें। परिवार में संपत्ति की बढ़ोतरी होगी। कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपको फायदा पहुंचाएगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और मेहनत बहुत कामयाब रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए का दिनमान बढ़िया रहेगा।
पंडित रामदेव पांडेय, मोबाइल नंबर-08877003232
Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारी की प्रामाणिकता की गारंटी नहीं है। सूचना के माध्यमों ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं से संकलित करके यह सूचना आपको दी जा रही है। हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ सूचना पहुंचाना है। इसके अलावा इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी खुद उपयोगकर्ता अथवा पाठक की ही होगी। समाचार सम्राट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।