Udaipur news, Rajasthan news : राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि लोग घायल हो गये। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रेलर ने ब्रेक फेल हो जाने के कारण तेज गति से एक टेम्पो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए 09 लोगों में से 08 को गम्भीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। हादसा मालवा का चौरा पुलिया के पास हुआ, जहां सालेरिया गांव से टेम्पो चालक सवारियां लेकर हाईवे पर आया था। टेम्पो देवला की ओर जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो में सवार यात्री उछल कर बाहर जा गिरे और टेम्पो पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी।
चार महिलाएं और एक बच्चे की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे में 4 महिलाओं और एक 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इनमें चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हाईवे पेट्रोलिंग आफिसर भगवत सिंह झाला के अनुसार, टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे। पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और जांच-पड़ताल कर रही है।