Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शहीद मनींद्र नाथ मंडल के 30वें शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

शहीद मनींद्र नाथ मंडल के 30वें शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि

Share this:

Dhanbad News : शहीद मनींद्र नाथ मंडल मेमोरियल सोशल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को शहीद स्मारक सरायढेला में शहीद मनींद्र नाथ मंडल की 30वीं शहादत दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद मनींद्र नाथ मंडल की धर्मपत्नी रेखा मंडल ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की।
रेखा मंडल ने कहा शहादत दिवस पर सारे विधि विधान व नियमों का पालन करते हुए सुबह प्रभात फेरी की गई एवं महिलाओं द्वारा पंच भद्राण किया गया. साथ ही भारत सेवा आश्रम द्वारा वेद पाठ किया गया। उन्होंने कहा शहीद मनींद्र नाथ मंडल के अधूरे सपने को पूरा करेंगे.उनके झारखंड के विकास के विचारों का अनुसरण करेंगे। सारे झारखंड वासियों को हक अधिकार के लिए जागृत किया जाएगा। झारखंड के आंदोलनकारियों , दलितों पीड़ितों और शहीदों के परिवार का कैसे उत्थान होगा इस पर सभी की ओर से गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा।

जो शहीद के परिवार को सम्मान देगा वही झारखण्ड का सीएम होगा

शहादत दिवस पर उपस्थित हुए पूर्व मंत्री दुलाल भूइंया ने वर्तमान झारखण्ड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मीडिया में कहा कि जो शहीद के परिवार को सम्मान देगा वही असली झारखंडी कहलायेगा वही झारखण्ड का सीएम होगा। इसबार का झारखण्ड विधानसभा चुनाव निर्णायक होगा। सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो आशीष मंडल,सूड़ी समाज की महिला जिला अध्यक्ष रीना मंडल, जगत महतो, संतोष महतो, नारायण मंडल,अशोक मंडल, डॉक्टर माधव चंद्र मंडल, गौतम मंडल, जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, महासचिव हिरेन मंडल, सुबल मंडल, राजेंद्र मंडल, सनातन मंडल, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Share this: