होम

वीडियो

वेब स्टोरी

श्रद्धांजलि: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश

Ravi

Share this:

Ranchi News :  झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश नहीं रहे।  शुक्रवार को अपराह्न दो बजे मुम्बई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें लीं। उनके निधन की सूचना से रांची और झारखंड ही नहीं, देशभर के उनके जानने-चाहने वाले स्तब्ध हैं। रवि प्रकाश के पुत्र प्रतीक ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि कल वायु मार्ग से उनका पार्थिव शरीर लेकर रांची पहुंच रहे हैं। अंतिम दर्शन के लिए रवि प्रकाश का पार्थिव शरीर रांची प्रेस क्लब में कल रखा जायेगा और वहीं से अंतिम यात्रा निकाली जायेगी। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन व पूरी टीम रवि प्रकाश की अंतिम यात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं।

रवि प्रकाश ने कैंसर मरीजों को जीने की एक नयी दृष्टि दी थी

पिछले कुछ वर्षों से लंग कैंसर फोर्थ स्टेज का मरीज रहते हुए कभी भी उनके चेहरे पर डर या भय का अंश मात्र भी नहीं दिखता था। उन्होंने कैंसर में मुस्कुराते हुए जीने की राह लोगों को सिखायी। हाल ही में 08 सितम्बर 2024 को उन्हें अमेरिका के कैलिफोर्निया में इंटरनेशल एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लंग कैसर संस्था द्वारा पेशेंट एडवोकेट एडुकेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। एक वरिष्ठ पत्रकार के रूप में रवि प्रकाश ने कैंसर मरीजों को जीने की एक नयी दृष्टि दी थी, जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates