Chennai news :तमिलनाडु और कर्नाटक को जोड़ने वाले सावनूर-हुबली मार्ग पर कर्नाटक घाटी के एल्लापुरा में बुधवार सुबह एक ट्रक गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी। अन्य दस लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में पीड़ित फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए जा रहे थे। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि सावनूर-हुबली मार्ग पर एक ट्रक से कुछ लोग फल बेचने के लिए सावनूर जा रहे थे। एल्लापुरा में जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 5.30 बजे के लगभग दूसरे वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रक बायीं ओर चला गया और अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।इस दुर्घटना में दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गम्भीर हैं।
पुलिस ने बताया कि शवों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद ली। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान फैयाज जमखंडी (45), वसीम मुदगेरी (35), एजाज मुल्ला (20), सादिक बाशा (30), गुलाम हुसैन जावली (40), इम्तियाज मुलाकेरी (36), अल्फाज जाफर मंडक्की(25), जिलानी अब्दुल जखाती (25) और असलम बाबुली बेनी (24) के रूप में हुई है। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कर्नाटक बस दुर्घटना पर जताया शोक, अनुग्रह राशि की घोषित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में हुई बस दुर्घटना में जनहानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये तथा घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
राष्ट्रपति ने एक्स पर लिखा, ‘कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में सड़क दुर्घटना में हुई दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से मैं दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हवाले से लिखा, ‘कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।’