Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

फतेहपुर में दो मालगाड़ियां टकराईं, दोनों लोको पायलट गंभीर

फतेहपुर में दो मालगाड़ियां टकराईं, दोनों लोको पायलट गंभीर

Share this:

रेड सिग्नल पर एक ट्रेन खड़ी थी, पीछे से दूसरी ने टक्कर मारी

Fatehpur news, up news: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई। एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी, तभी पीछे से आई दूसरी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे खड़ी मालगाड़ी का इंजन और गार्ड का डिब्बा ट्रैक से नीचे जा गिरे।हादसे में दोनों ट्रेनों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मंगलवार सुबह डीएफसी यानी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर हुई। इस पर सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती हैं। ऐसे में यात्री ट्रेनों पर घटना का असर नहीं हुआ।

रेलवे के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों ट्रेनों के लोको पायलटों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। राहत और बचाव के लिए टीम पहुंच गईं। ट्रैक को क्लियर किया जा रहा है। हादसा कानपुर-फतेहपुर के बीच खागा में पांभीपुर के पास अप लाइन पर हुआ। रेड सिग्नल पर खड़ी थी गाड़ी डीएफसी के अफसरों ने बताया कि ट्रैक पर रेड सिग्नल था। एक मालगाड़ी खड़ी थी। तभी अचानक पीछे से दूसरी मालगाड़ी तेज रफ्तार में आई और टक्कर मार दी। दोनों मालगाड़ी पर कोयला भरा हुआ था। हादसे के चलते फ्रेट कॉरिडोर की एक लाइन पर रेल यातायात प्रभावित है। कई मालगाड़ियों को रोक दिया गया है। कुछ के रूट बदले गए। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

पायलट की गलती से हुआ हादसा :

डीएफसी के एजीएम जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में ह्यूमन एरर यानी मानवीय गलती की बात सामने आ रही है। यानी पायलट से गलती हुई है। किसी तरह की बड़ी लापरवाही नहीं है। रेस्क्यू किया जा रहा है। ट्रैक बहाल करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, अभी ट्रैक को ठीक करने में वक्त लग सकता है। अप लाइन में कई मालगाड़ियां खड़ी हैं। कुछ को डायवर्ट किया जा रहा है। डीएफसी सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पीछे आ रही मालगाड़ी को रेड सिग्नल पर रुकना था। हालांकि, पायलट ने रेड सिग्नल पर गाड़ी नहीं रोकी। वह रेड सिग्नल को या तो देख नहीं पाया या फिर समझ नहीं पाया। इसी ट्रैक पर आगे खड़ी ट्रेन को टक्कर मार दी।

Share this: