New Delhi News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) पर कस्टम विभाग की टीम ने मिलान से नयी दिल्ली लौटे दो लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा है।इन लोगों ने कस्टम विभाग से बचने के लिए दो विशेष रूप से डिजाइन की गयी कमर बेल्ट और प्लास्टिक के लिफाफे में सोने के सिक्कों को छिपाया हुआ था। कस्टम के अधिकारियों ने जब दोनों को खोला, तो उसके अन्दर से 10.092 किलो सोने के सिक्के बरामद हुए। बरामद सोने की कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपये बतायी जा रही है।
कस्टम विभाग ने यह जानकारी साझा की
कस्टम विभाग ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी टीम संदिग्ध यात्रियों पर नजर रख रही है। उसे गुप्त सूचना मिली थी कि दो यात्री सोना लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पर आनेवाले हैं। टीम ने मिलान से आने वाली फ्लाइट एआई-138 से उतरे कश्मीर के दो लोगों को शक के आधार पर रोका। उनके बैग को जब एक्सरे बैगेज मशीन में डाला गया, तो उसमें कुछ संदिग्ध नहीं था। लेकिन, जब उनकी बेल्ट की जांच की गयी, तो वह भारी निकली। कस्टम ने बेल्ट और प्लास्टिक के पाउच को खोल कर देखा, तो उसमें से सोने के सिक्के बरामद हुए। फिलहाल, कस्टम की टीम इनसे पूछताछ कर रही है।