होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केन्द्रीय गृह मंत्री आज करेंगे आईपीएस प्रोबेशनर्स से संवाद

Ihome Minister

Share this:

New Delhi News: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली में 76 आरआर (2023 बैच) के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे। बातचीत के दौरान प्रशिक्षु अधिकारी केन्द्रीय गृह मंत्री के साथ अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा करेंगे।
गृह मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में युवा पुलिस अधिकारियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। बैठक के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों को देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए गृह मंत्री से मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
भारतीय पुलिस सेवा के 2023 बैच में 54 महिला अधिकारियों सहित कुल 188 प्रशिक्षु अधिकारियों ने बेसिक कोर्स प्रशिक्षण चरण-1 पूरा कर लिया है। दिल्ली में विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के साथ दो सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी अपने संबंधित संवर्गों में 29 सप्ताह का जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates