Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अनोखा प्रदर्शन : संसद में तिरंगा व गुलाब के साथ भाजपा सदस्यों का स्वागत

अनोखा प्रदर्शन : संसद में तिरंगा व गुलाब के साथ भाजपा सदस्यों का स्वागत

Share this:

▪︎राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह को तिरंगे के आकार का कार्ड भेंट किया
New Delhi News: बुधवार को संसद में विपक्षी सांसदों ने अनोखा प्रदर्शन किया। एक हाथ में तिरंगा और दूसरे में लाल गुलाब लेकर उन्होंने भाजपा सांसदों का अभिवादन किया। विपक्ष का कहना था कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और अडानी मामले समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हो। यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस के नेतृत्व में चल रहे अडानी मुद्दे पर प्रदर्शनों की सीरीज का हिस्सा था।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को तिरंगे के आकार का कार्ड भेंट किया। यह तब हुआ जब सिंह संसद भवन में प्रवेश कर रहे थे। कांग्रेस, डीएमके, जेएमएम और वाम दलों सहित कई विपक्षी सांसद एंट्री गेट के सामने तिरंगा कार्ड और लाल गुलाब लेकर खड़े थे। कई सांसदों के हाथों में ‘देश को बिकने मत दो’ जैसे नारे लिखे तख्तियां भी थीं।

मोदी और अडानी के बीच कथित सांठगांठ को लेकर जेपीसी जांच की मांग की
यह विरोध प्रदर्शन एक दिन पहले हुए प्रदर्शन के बाद हुआ, जिसमें सांसदों ने गहरे नीले रंग के झोले लिए थे। इन झोलों पर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के कार्टून छपे थे और दूसरी तरफ ‘मोदी-अडानी भाई-भाई’ लिखा था। मंगलवार को उन्होंने मोदी और अडानी के बीच कथित सांठगांठ के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की जेपीसी जांच की मांग की।
सोमवार को इंडिया गठबंधन के कुछ दलों के नेताओं ने अडानी मामले पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर एक नकली ‘इंटरव्यू’ लिया, जिसमें कांग्रेस सदस्यों ने मोदी और अडानी के मुखौटे पहने थे। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही संसद परिसर में गौतम अडानी मामले पर विपक्ष का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल अमेरिकी अदालत में अडानी और अन्य कंपनी अधिकारियों के खिलाफ लगे आरोपों के बाद जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस का कहना है कि अडानी पर लगे आरोपों से अरबपति उद्योगपति के समूह से जुड़े विभिन्न ‘घोटालों’ की जेपीसी जांच की उनकी मांग सही साबित होती है। राहुल गांधी ने अडानी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। अडानी समूह ने सभी आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

Share this: