Saharsa news: सौर बाजार में पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधन समिति सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में पैक्स अध्यक्ष के रूप में 7 नए चेहरे मिले। जबकि, 9 पंचायतों में पूर्व अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहें। दो पंचायतों में महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
जांच का बताया विषय
रामपुर पंचायत में मतगणना के बाद शंभू यादव को अधिक मत प्राप्त होने की जानकारी मिली। इस पर प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव और उनके समर्थकों और बूथ एजेंट ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतपेटी शील होने तक 458 वोट थे। जबकि, मतगणना के समय उस मतपेटी से 507 मतपत्र प्राप्त हुए, जो जांच का विषय है।
दिनभर तनाव की स्थिति रही बनी
प्रतिद्वंद्वी द्वारा बीडीओ को आवेदन देकर तत्काल रिजल्ट पर रोक लगाते हुए जांच की मांग की गई. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही। प्रतिद्वंद्वी का आरोप है कि मतपेटी प्रखंड मुख्यालय आने के बाद लगभग 2 घंटे तक परिसर में ही लावारिस हालत में रखा रहा। जहां बीडीओ सह आरओ की मिलीभगत से सेटिंग गेटिंग कर मतपेटी में 49 मतपत्र अधिक डालकर विरोधी को जिताने का काम किया गया है।
एसडीओ ने की जीत की घोषणा
इनलोगों ने इस बूथ पर हुए मतदान को निरस्त करते हुए पुनः मतदान कराने की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर सदर एसडीओ प्रदीप झा ने मतगणना स्थल पर पहुंच कर पुनः रामपुर पंचायत का मतगणना कराने के बाद शंभू यादव के जीत की घोषणा कर दी गई. मतगणना से असंतुष्ट सुभाष यादव ने न्यायालय जाने की बात कही है।