Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Uttar Pradesh :  पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा

Uttar Pradesh :  पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा

Share this:

Lucknow news, UP news: राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के बाद परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहां सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने जबरन जाम खुलवाया और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को अस्पताल के अंदर भेजा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। जाम लगाने को लेकर भी नारेबाजी हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए जबरन जाम खुलवाया। लोगों में आक्रोश के चलते लोहिया अस्पताल में कई थानों की फोर्स में तैनात की गई है।

भाई का आरोप, पहले हम दोनों को थाने में पीटा, मरने के बाद अस्पताल ले गए

युवक के घर वालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम मोहित पांडेय (32) है। वह स्कूल ड्रेस बेचने का काम करता था। शुक्रवार को चिनहट पुलिस ने मोहित और उसके भाई शोभाराम को लड़ाई-झगड़े के मामले में हिरासत में लिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामला चिनहट कोतवाली का है।

मोहित पांडे की मौत होने के बाद उसके साथ हिरासत में लिए गए भाई शोभाराम को पुलिस ने छोड़ दिया। शोभाराम का कहना है कि पुलिस ने मुझे और मोहित को शुक्रवार रात 9 बजे साथी से झगड़े के बाद गिरफ्तार किया था। रात में पुलिस ने जब हिरासत में लिया, तभी से जमकर मारपीट शुरू कर दी। मेरे सामने भाई को पीटा जा रहा था। मैं देख कर भी उसे नहीं बचा सका। वह तेज-तेज चीख रहा था। बोल रहा था, दरवाजा खोल दो नहीं तो मैं मर जाऊंगा। फिर भी पुलिस वाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। भाई ने लॉकअप में ही दम तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई। मोहित चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके में नई बस्ती जैनाबाद गांव का रहने वाला था।

शनिवार सुबह मोहित की तबीयत बिगड़ी

पुलिस का कहना है कि शनिवार सुबह चिनहट कोतवाली में मोहित की तबीयत बिगड़ी। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहित की मौत के बाद लोहिया अस्पताल पहुंचे परिजनों में काफी गुस्सा है। वे लोग सड़क पर उतर आए और जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस समझाकर सभी को अस्पताल के अंदर ले गई। परिजन चिनहट थाना प्रभारी को मौके पर बुलाने और पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। लखनऊ में स्कूल ड्रेस का काम करने वाले मोहित और उसके भाई शोभा को चोरी के आरोप के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया था। घटना के मुताबिक, मोहित और उसके दोस्त आदेश के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद आदेश ने मोहित पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपने घर से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं, आदेश ने पुलिस को भी बुला लिया था। इसके बाद पुलिस मोहित और उसके भाई को थाने ले गई थी।

Share this: