Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Uttar Pradesh : नयी मतदाता सूची में अब 15 करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता

Uttar Pradesh : नयी मतदाता सूची में अब 15 करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता

Share this:

यूपी में अब प्रति एक हजार पुरुष पर 878 महिला वोटर, नयी वोटर लिस्ट में कुल 18,85,446 नये वोटर शामिल

8,90,546 पुरूष, 9,94,792 महिला व 108 थर्ड जेंडर नये वोटर

कुल 8,61,147 मृत, स्थानांतरित, डुप्लीकेट वोटर हटाए गए

कुल 10,24,299 वोटर बढ़े

वोटर लिस्ट  में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या अब 16.23 लाख है।

Lucknow news, UP news : केन्द्रीय चुनाव आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता पहली जनवरी’ 25 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन मंगलवार को प्रदेश के सभी पोलिंग बूथों पर किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश मे कुल 1,62,462 पोलिंग बूथ

उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथों के नये सिरे से निर्धारण के बाद वर्तमान समय मे प्रदेश मे कुल 1,62,462 पोलिंग बूथ हो गये हैं। राज्य की पुरानी वोटर लिस्ट के प्रकाशन के समय प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,25,13,131 थी, जो मंगलवार को अन्तिम रूप से प्रकाशित वोटर लिस्ट में मतदाताओं की संख्या 15,35,37,430 हो गयी है। कुल 18,85,446 नए वोटर सम्मिलित हुए और कुल 8,61,147 फर्जी, मृत, डुप्लीकेट, स्थानांतरित वोटर हटाये गये। इस प्रकार वोटर लिस्ट में शुद्ध कुल वृद्धि 10,24,299 वोटरों की हुई। इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 18,85,446 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इसमें 08,90,546 पुरूष, 09,94,792 महिला और 108 तृतीय लिंग के वोटर हैं।

जेण्डर रेशियो में दो अंकों की वृद्धि हुई

 उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुल 394 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का 29 अक्टूबर’ 24 से 28 नवम्बर’ 24 तक तथा उपचुनाव 2024 से आच्छादित नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों (मीरापुर, कुन्दरकी,गाजियाबाद, खैर (सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी तथा मझवां) का 27 नवम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयीं।  उन्होंने बताया कि पुरानी वोटर लिस्ट के प्रकाशन के  समय प्रति एक हजार पुरुष वोटरों पर 874 महिला वोटर थीं, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 876 हो गयी हैं अर्थात् जेण्डर रेशियो में दो अंकों की वृद्धि हुई है।

18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 04.84 लाख नाम जोड़े गए जो कुल जोड़े गए नामों का 25.68 है

 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 4.84 लाख नाम जोड़े गए जो कुल जोड़े गए नामों का 25.68 है। वोटर लिस्ट वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 16.23 लाख है। मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 08.61 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के विलोपित किये गये हैं, जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के परिणामस्वरूप 03.07 लाख मृतक श्रेणी, 03.96 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 1.48 लाख डुप्लीकेट श्रेणी में हटाये गए। मतदाता सूची में विद्यमान विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में 3.52 लाख संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 12.83 लाख दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं।

फॉर्म भरने के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक

इस पूरे अभियान के तहत मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल हमारे सहभागी रहे हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की प्रदेश स्तर पर बैठक चार अक्टूबर’ 24 को आयोजित की गयी तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त किए जाने का अनुरोध भी किया गया। परिवर्धित, अपमार्जित एवं संशोधित किए गए समस्त नामों की सूची सभी स्तरों पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ साझा की गयी। उक्त के अतिरिक्त ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यमों से अधिक से अधिक अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने तथा अनर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कराए जाने से सम्बन्धित फार्म सम्बन्धित मतदाताओं से भरवाने हेतु जागरूक किया गया।

दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए  निर्धारित फार्म-8 की व्यवस्था

मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र हेतु आवेदन, शिफ्टेड मतदाताओं के लिए आवेदन और दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए  निर्धारित फार्म-8 की व्यवस्था दी गयी है तथा इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। इस बात पर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया कि किसी वर्तमान मतदाता के एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण की दशा में फार्म-8 का उपयोग किया जाए न कि फार्म-6 का।

अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची समस्त पोलिंग बूथों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी। उक्त के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी, जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं। साथ ही अपने बीएलओ से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं। इस परिप्रेक्ष्य में नव पंजीकृत एवं पूर्व से पंजीकृत सभी मतदाताओं से अपील की जाती है कि वे नयी वोटर लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक कर लें।

कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बात के पूर्ण प्रयास किये गये हैं कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाये तथापि यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण से अद्यतन प्रकाशित मतदाता सूची में नही है तो वह अपना नाम ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं https://voterportal.eci.gov.in  या https://voters.eci.gov.in  या

voter helpline app  इत्यादि से जुड़वा सकते हैं तथा अपना नाम चेक भी कर सकते हैं। मैं मीडिया के माध्यम से लोगों से आह्वान करता हूं कि आज प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जान है लें और तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।

मतदाता सूची शुद्ध एवं समावेशी प्रकाशित की गयी है 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आगामी 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 भर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों एवं उनके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेन्ट्स का धन्यवाद देते हैं, जिनके सहयोग से निर्वाचक नामावली को इस रूप मे आज प्रकाशित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त 1,62,462 बूथ लेवल अधिकारियों, सभी पदाभिहित अधिकारियों, सुपरवाइजर्स, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित पूरी टीम को धन्यवाद देते हैं, जिनके अथक परिश्रम से मतदाता सूची शुद्ध एवं समावेशी प्रकाशित की गयी।

Share this: